Android Theft Protection Upgrades: गूगल ने कई फोन के लिए एंड्रॉयड 15 बीटा 2 देना शुरू कर दिया है. अभी हम पूरी नई चीज़ों के बारे में बात नहीं करेंगे, सिर्फ एक चीज़ पर फोकस करेंगे – चोरी से बचाव के फीचर्स (Android Theft Protection Upgrades).जैसा कि आप जानते हैं कि गूगल और एप्पल दोनों ही कुछ चोरी से बचाव के फीचर्स देते हैं, जैसे फोन खो जाने या चोरी हो जाने पर उसे लॉक कर देना या लोकेशन ट्रैकिंग के ज़रिए उसे ढूंढ लेना. मगर अब गूगल आपके एंड्रॉयड फोन के लिए और भी ज़्यादा बेहतर चोरी से बचाव के फीचर्स ला रहा है. तो आइए जानते हैं जल्द ही आने वाले एंड्रॉयड के लिए इन नए फीचर्स के बारे में!
गूगल के नए चोरी सुरक्षा फीचर्स चोरी होने पर खुद-ब-खुद फोन को लॉक कर देंगे. अगर कोई जबरदस्ती आपका फोन छीनकर भागने या गाड़ी में बैठकर दूर जाने की कोशिश करेगा, तो मशीन लर्निंग (ML) टेक्नॉलॉजी की मदद से एंड्रॉयड ये पहचान कर पाएगा और फोन को लॉक कर देगा
आपके फोन की चोरी होने पर Google के ये नए फीचर्स उसे अपने आप लॉक कर देंगे.
अगर कोई स्मार्टफोन को आपके हाथ से छीनकर भागने या गाड़ी में बैठकर दूर जाने की कोशिश करेगा, तो Android एक खास मशीन लर्निंग (ML) मॉडल की मदद से ये पहचान लेगा. ये नया फीचर फोन के एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप सेंसर की मदद से उस हिलने-डुलने का पता लगाएगा जो अक्सर चोरी के दौरान होता है. ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या कभी-कभी Android गलती कर सकता है और बिना चोरी हुए भी फोन को लॉक कर दे.
Android Theft Protection Upgrades
Android Theft Protection Upgrades: चोरी से बचाव की ये नई सुविधा सिर्फ Android 15 वाले फोन के लिए ही नहीं है. ये सभी Android डिवाइस जिनपर Android 10 या उससे ऊपर का वर्जन चल रहा है, उनके लिए भी उपलब्ध होगी. इसे Google Play Services के जरिए अपडेट किया जाएगा.
Android Theft Protection Upgrades: कुछ और नए फीचर्स भी हैं. अगर कोई चोर आपका फोन फैक्ट्री रीसेट करने की कोशिश करेगा, तो वो आपके गूगल अकाउंट की जानकारी डाले बिना ऐसा नहीं कर पाएगा. साथ ही, “Find My Device” को बंद करना या स्क्रीन टाइमआउट बढ़ाना भी यूजर की जानकारी मांगेगा



