Asus Zenbook Duo 2024 : 2 डिस्प्ले वाला Asus के लैपटॉप ने मचाया बवाल

Asus Zenbook Duo 2024: मैं इस ब्लॉग में आज आपको एक ऐसे लैपटॉप के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसके बारे में अभी तक अपने सिर्फ सोचा होगा लेकिन अब आपकी सोच हकीकत में बदल गयी है क्यों जानीमानी कंपनी Asus ने एक Dual स्क्रीन का लैपटॉप 16 April 2024 को लांच कर दिया है इसमें आप ड्यूल स्क्रीन का आनंद ले सकते है और इस लैपटॉप का नाम Asus Zenbook Duo हैं। Zenbook Duo लैपटॉप कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ डुअल 14-इंच Asus Lumina OLED टचस्क्रीन से लैस आता है और Windows 11 Home पर चलता है। Asus का नया डुअल स्क्रीन लैपटॉप मल्टी-टच जेस्चर के साथ एक डिटेचेबल एर्गोसेन्स कीबोर्ड और टचपैड के साथ आता है। इसमें 32GB तक रैम के साथ Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर मिलता है और पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 75Wh बैटरी फिट की है। इसे USB टाइप-C पोर्ट के जरिए 65W आउटपुट के साथ चार्ज किया जा सकता है।

Asus Zenbook Duo 2024

Asus Zenbook Duo 2024 लांच डेट एंड प्राइस

Asus Zenbook Duo लैपटॉप को Asus कंपनी ने 16 अप्रैल को लांच कर दिया है जिसकी कीमत 1,59,990 रुपये है, जिसमें Intel Core Ultra 5 प्रोसेसर वाला बेस मॉडल आता है, जबकि Intel Core Ultra 7 वेरिएंट की कीमत 1,99,990 रुपये और Intel Core Ultra 9 CPU के साथ दो अन्य कॉन्फिगरेशन की कीमत 2,19,990 और 2,39,990 रुपये हैं।

Asus Zenbook Duo 2024 : स्पेसिफिकेशन

Asus Zenbook Duo जिसका रिफ्रेश रेट 60hz, 500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गेम्यूट मिलता है। डिस्प्ले पैनल का आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है जो विजुअल एक्सपीरियंस को बढ़ाएगा। प्रोसेसर- लैपटॉप में Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसकी मैक्सीमम क्लॉक स्पीड 5.1GHz है।

डिस्प्ले– Asus Zenbook Duo लैपटॉप में FHD+ (1920 x 1200p) OLED डिस्प्ले मिलती है। अगर हम गेमिंग की बात करें तो ये लैपटॉप परफॉरमेंस बेस बहुत मजेदार होगा और साथ में जिसका रिफ्रेश रेट 60hz, 500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गेम्यूट मिलता है।डिस्प्ले पैनल का आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है जो विजुअल एक्सपीरियंस को बढ़ाएगा।

प्रोसेसर– अगर हम इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसका प्रोसेसर बहुत ही ताकतवर है और ये लैपटॉप गेमिंग के लिए परफेक्ट है। Asus Zenbook Duo लैपटॉप में Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसकी मैक्सीमम क्लॉक स्पीड 5.1GHz है। इसे Intel Arc एकीकृत ग्राफिक्स कार्ड के साथ जोड़ा गया है।

बैटरी-ऑडियो– ASUS Zenbook Duo सीरीज में 75WHr बैटरी पैक 65W USB टाइप सी चार्जर के साथ मिलती है। इसमें बेहतर ऑडियो सुनिश्चित करने के लिए Harman Kardon सर्टिफाइड डॉल्बी एटमॉस साउंड के साथ डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं।

OS और कनेक्टिविटी– इसमें प्री-इंस्टॉल्ड विंडोज 11 मिलता है और कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6E और ब्लूटूथ वर्जन 5.4 मिलता है। इसमें HDMI 2.1 पोर्ट, थंडरबोल्ट 4 USB यूएसबी 40Gbps पोर्ट और USB 3.2 Gen 1 पोर्ट दिया गया है।

Asus Zenbook Duo 2024 : आशा करता हूँ मैंने आपको इस ब्लॉग में पूरी जानकारी डिटेल्स में बतायीहोगी ऐसी और जानकारी के लिए आप हमें SUSCRIBE कर सकते है ताकि कोई भी नई अपडेट सबसे पहले आपतक पहुंचे।

 

Sharing Is Caring:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now