आज मैं इस ब्लॉग में आपको एक ऐसे कंपनी के फ़ोन के बारे में बात करने जा रहा हूँ जो बहुत कम ही अपने फ़ोन को लांच करती है और जब करती है तो मार्किट में हंगामा हो जाता है। जैसा की हाल में ही पता चला है की NOTHING COMPANY ने अपना नया फ़ोन CMF Phone 1 के नाम से एक नया फ़ोन मार्किट में लांच कर दिया है। और इस फ़ोन के लांच होते ही मार्किट में हंगामा हो गया है और इसकी बिक्री तेजी से बढ़ गयी है।
CMF Phone 1 का बैक पैनल बड़े ही कमाल का है। और इसका लुक बहुत ही मस्त है। ऐसा माना जा रहा है ये फ़ोन TOP 10 SMARTPHONE 2024 में गिना जायेगा। चलिए इस फ़ोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते है।

CMF Phone 1: कीमत और ऑफर्स
CMF Phone 1 जैसा की सूत्रों से पता चला है की इस फ़ोन के 2 मॉडल लांच किये गए है। इसका 6GB+128GB मॉडल 15,999 रुपये का है. जबकि 8GB+256GB वर्जन की कीमत 17,999 रुपये है. मगर आप इन दोनों स्मार्टफोन को 1,000 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते है। फ्लिपकार्ट पर बैंक ऑफर्स मिल रहे हैं अगर हम ऑफर की बात करे तो बैंक के ऑफर को मिलाकर आपको 2000 – 3000 तक का डिस्काउंट ले सकते है। जो की ऐसा माना जा रहा है ये फ़ोन काफी कम प्राइस में खरीद सकते है।
CMF Phone 1 Speceficition
सीएमएफ फोन 1 में 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz अडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 5G प्रोसेसर के साथ Mali-G615 GPU की सपोर्ट दी गई है. यह फोन 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है । अगर आप गेमिंग के हिसाब से बात करेंगे तो गेमिंग के लिए ये फ़ोन बहुत अच्छा साबित हो सकता है। क्यों की इसमें storage और ram काफी ज़्यदा मिल रहा है जो की हमें के लिए प्रयाप्त है।
CMF Phone 1 Camera and Battery
लेटेस्ट स्मार्टफोन में EIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा और 2x जूम के साथ 2MP का पोर्टरेट कैमरा मिलता है । सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। इस फोन में पावर बैकअप के तौर पर 5,000mAh की बैटरी मिलती है। इसमें 33W की चार्जिंग मिलती है, यानी चार्ज करने की पावर थोड़ी कम है।अगर इसकी बैटरी के बात करे तो ये पूरा दिन बड़े आराम से आप इसे इस्तेमाल कर सकते है बिना किसी रुकावट के।
Read : iQOO 12 Pro बाजार में लॉन्च होने वाला है। कीमत और विवरण जांचें
Flipkart Sale and Deal
Nothing के इस फ़ोन के back Pannel की बात करे तो Pannel बड़े ही लाजवाब का है। और हम आपको बताना चाहेंगे की नथिंग के नए स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 12 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. सेल के दौरान आपको बैंक ऑफर्स मिलेंगे, जिसके जरिए आप इस स्मार्टफोन को छूट के साथ खरीद सकेंगे। अगर आप किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड उसे करते है तो आप को काफी अच्छा डिस्काउंट मिल सकता है। और साथ में इस फ़ोन की आप EMI भी बना सकते है। जो की आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
अगर आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमें Social Media में Follow कर सकते है ताकि हमरे द्वारा दी गयी जानकारी आप तक सबसे पहले पहुंचे।

मैं Shyam Kushwaha, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ।मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।अगर आप मुझसे कुछ सीखना चाहते हो तो मुझे इस Email पे contact कर सकते है।
Shyam@hellogadgets.in

