आज मैं इस ब्लॉग में आपको एक बहुत ही कूल स्मार्टफोन के बारे में बात करने जा रहा हूँ। जिसके नाम से ही पता चलता है कि ये फ़ोन कितना कूल है। जी हाँ मैं Coolpad Best Smartphone के बारे में बात करने जा रहा हूँ। Coolpad कंपनी ने अपना एक नया स्मार्टफोन Coolpad Cool 50 लांच किया है। Coolpad Cool 50 Smartphone में 6.56 इंच का डिस्प्ले है। यह वाटरड्रॉप नॉच स्टाइल डिस्प्ले में आता है जिसमें 720 x 1612 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया गया है। पूरी जानकारी के लिए आप मेरे ब्लॉग को पूरा पड़े।
Coolpad Cool 50 Smartphone Specification
Coolpad के इस स्मार्टफोन में में आपको 6.56 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा। Coolpad Cool 50 Smartphone वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन में आता है और इसमें 720 x 1612 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया गया है। Coolpad Cool 50 Smartphone में 12nm प्रोसेसिंग पर बना Unisoc T616 चिपसेट है जो कि 1.8GHz पर क्लॉक किया गया है। जैसे कि ये फ़ोन बजट में होने के साथ साथ इसमें AG ग्लास बैक पैनल दिया गया है जो इसे प्रीमियम लुक देता है। और बहुत ही सुन्दर दिखता है।
Coolpad Cool 50 Smartphone Price
Coolpad Cool 50 Smartphone के प्राइस कि बात करे तो इसका प्राइस चीन में 999 युआन (लगभग 11,000 रुपये) है। इतने कम प्राइस में आपको बहुत ही धमाकेदार फ़ोन मिलने वाला है। और इसके फीचर बड़े ही कमाल के होने वाले है। आप इस कूलपैड के स्मार्टफोन को तीन कलर में देख सकते है। इस फोन को स्नो सिल्वर, मैटे ब्लैक, और सकूरा रेड में खरीदा जा सकता है।
Coolpad Cool 50 की खासियतें:
1-प्रोसेसर: Unisoc T616 octa-core
2-रैम और स्टोरेज: 4GB रैम, 256GB स्टोरेज
3-ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 13 (कस्टमाइज्ड)
4-बैटरी: 4700mAh
5-चार्जिंग: Type-C port
6-सेंसर: Gravity, proximity
7-रियर कैमरा: Dual camera setup (हाई रिजॉल्यूशन मेन कैमरा + मैक्रो शूटर)
8-फ्रंट कैमरा: 8MP
9-अन्य: AI infrared face recognition, dual SIM, 4G LTE connectivity
जैसा कि इस ब्लॉग में मैंने आपको Coolpad Cool 50 Smartphone के बारे में जानकारी दी है। आशा करता हु आपको मैं पूरी जानकारी दे पाने में सक्षम रहा हूँ। अगर मेरी जानकारी आपको पसंद आयी हो तो आप हमें सोशल मीडिया चैनल में फॉलो कर सकते है। ताकि हमारी कोई भी जानकारी आप तक सबसे पहले पहुंचे।

मैं Shyam Kushwaha, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ।मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।अगर आप मुझसे कुछ सीखना चाहते हो तो मुझे इस Email पे contact कर सकते है।
Shyam@hellogadgets.in

