फायर-बोल्ट कि ये वाच आपकी कलाई में चार चाँद लगा देगी : Fire-Boltt Dream Smartwatch Review 2024

Fire-Boltt Dream Smartwatch Review 2024  : इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसी वाच के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसका नाम फायर-बोल्ट ड्रीम है। मैं इस आर्टिकल में आपको इस स्मार्टवॉच के बारे में पूरी जानकारी दूंगा। पहले मैं आपको Quick इनफार्मेशन देना चाऊंगा उसके बाद मेँ एक एक स्टेप डिटेल्स मेँ बताऊंगा।

Fire-Boltt Dream स्मार्टवॉच की खास बात यह है कि इसमें नैनो-SIM कार्ड लगाया जा सकता है और यह बिना किसी स्मार्टफोन से कनेक्ट हुए इंडिपेंडेट डिवाइस की तरह काम करती है। इसमें Android ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ सभी स्मार्टफोन ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है। इस तरह Fire-Boltt Dream आपको कलाई पर किसी मिनी-स्मार्टफोन का मजा देगी।

 

Fire-Boltt Dream Smartwatch Review 2024

Fire-Boltt Dream Smartwatch Review 2024 : डिजाइन

यदि आप इसे पहली बार किसी की कलाई पर देखेंगे, तो आपको लगेगा कि क्या यह Apple Watch Ultra है? Fire-Boltt Dream में एक रेक्टेंगुलर डायल है। इसके दाहिने ओर क्राउन, उसके बाद एक बटन और बाईं ओर नैनो-सिम स्लॉट दी गई है। स्मार्टवॉच को ब्लैक रंग में पेश किया गया है और आप इसे सिलिकॉन, मेटल या फिर लेदर स्ट्रैप ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।

Fire-Boltt Dream Smartwatch : परफॉरमेंस

इस स्मार्टवॉच में आपको बहुत ही अच्छे फीचर देखने को मिलेंगे इसमें कॉल के साथ आप किसी के भी मैसेज का रिप्लाई कर सकते है। अगर आप musice के दीवाने है तो ये स्मार्टवॉच आपके और भी अच्छी हो सकती है क्यों की आप Musice अपने इस स्मार्टवॉच से ऑपरेट कर सकते है अब आप को बार बार अपना फ़ोन पॉकेट से नहीं निकलना पड़ेगा। लेकिन आप को बता दे की इसकी छोटी डिस्प्ले की वजह से हो सकता है आपको थोड़ी परेशानी हो।

आपको येभी बता दे इसमें आपको 2GB ram मिल रही है जिसकी मदत से आप मनचाहे एप्लीकेशन इनस्टॉल कर सकते है बिना किसी रुकावट के। आप इस स्मार्टवॉच में यूट्यूब भी प्ले कर सकते है ऐसी बहुत सी एप्लीकेशन का आनंद ले सकते है।

Fire-Boltt Dream Smartwatch : बैटरी एंड डिस्प्ले

ये स्मार्टवॉच की बैटरी के मामले में सायद आप उदास हो सकते है क्यों की इसका बैटरी बैकअप ज़्यदा नहीं है और ये बैटरी फुल चार्ज के लिए लमसम 2hr लेती है। रिस्टफोन Android 8.1 Oreo पर चलता है। साथ ही इसे 2GB रैम और 16GB की इंटरनल मेमोरी मिलती है। इसे 2.0 इंच का स्क्रीन पैनल मिला है, जो कि 600 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ आती है।

Sharing Is Caring:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now