Google Pixel 8a Feature and Price:आज भारत में गूगल पिक्सल 8a को लॉन्च कर दिया गया. लेकिन, ये कोई मिड-रेंज फोन नहीं है, जैसा कि उम्मीद की जा रही थी. इसकी कीमत सुपर-प्रीमियम कैटेगरी में रखी गई है. असल कीमत के बारे में हम बाद में बात करेंगे, उससे पहले आइए जानते हैं ये फोन आखिर है कैसा.
पिक्सल 8a को गूगल पिक्सल 8 सीरीज़ का बेहतरीन अनुभव कम दाम में देने के लिए बनाया गया है, लेकिन ये फोन का पूरा रिव्यू या पहली नज़र नहीं है, क्योंकि अभी ये हमारे हाथ में नहीं आया है. ये सिर्फ एक सामान्य जानकारी है जो गूगल ने फोन के बारे में बताई है.

गूगल टेंसर G3 चिप के साथ आया पिक्सल 8a (Google Pixel 8a Saath Googl Tensor G3 Chip Ke Saath आया
Google Pixel 8a सीरीज में गूगल टेंसर G3 चिप का इस्तेमाल किया गया है, वही चिप जो पिक्सल 8 सीरीज के दूसरे फोन में भी थी. यानी प्रोसेसर के मामले में कोई बदलाव नहीं है. यह तो गौर करने वाली बात है कि पिक्सल 8 प्रो इस्तेमाल करने के बाद ये डिवाइस कितना गर्म होगा.लेकिन, ये चिप सभी AI फीचर्स को चालू करने में मदद करता है जो आपको पिक्सल 8 सीरीज में मिलते हैं. ये फीचर्स हैं बेस्ट टेक (Best Take), मैजिक एडिटर (Magic Editor), और ऑडियो मैजिक इरेज़र (Audio Magic Eraser). साथ ही, 8x तक का डिजिटल जूम भी मिलता है.
कैमरे की बात करें तो पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर और 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर है. सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
और हां, इस डिवाइस में भी गेमिनी चिप मौजूद है. ये ऑन-डिवाइस AI फीचर्स को सपोर्ट करता है. सर्कल से लेकर सर्च और ऑडियो इमोजी तक, सब कुछ पिक्सल 8a के साथ संभव है.
Google Pixel 8a की भारत में कीमत (Google Pixel 8a Ki Bharat mein Kimat)
Google Pixel 8a की भारत में कीमत 128GB वाले वेरिएंट के लिए 52,999 रुपये और 256GB वाले वेरिएंट के लिए 59,999 रुपये है. इसमें 8GB रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है.ये तो मिड-रेंज फोन की कीमत नहीं लगती! इस फोन पर भले ही 4,000 रुपये का डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है, फिर भी ये थोड़ा महंगा लगता है. बेहतर होगा आप Pixel 8 देखें, जिसकी कीमत Pixel 8a से ज्यादा नहीं है. उम्मीद है कि Pixel 8 में कैमरा सिस्टम और कुल मिलाकर बेहतर अनुभव मिलेगा.


