Google Pixel 8a स्मार्टफोन भारत मे हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Google Pixel 8a: गूगल कंपनी का स्मार्टफोन पिक्सल 8a भारत में लॉन्च हो गया है। गूगल 8 की सीरिज का सबसे सस्ता और किफायती फोन है। इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन की जानकारी और कीमत सामने आई है।

Google एक अमेरिकन स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी है। आज हम आपको इस आर्टिकल में Pixel 8a की कीमत के साथ साथ फोन के फीचर्स की जानकारी देने वाले है।

गूगल पिक्सल 8ए भारत मे हुआ लॉन्च

गूगल के हाल ही में लॉन्च हुए फोन की प्राइस की बात करें तो इस फोन को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है, दोनो वेरियंट में 8 जीबी रैम मिलती। इसमें पहले वेरिएंट है 128 जीबी के साथ 8 जीबी रैम वाला जिसका कीमत 52999 रुपये से शुरू होगी। वहीं दूसरी वेरिएंट की बात करें जो की 256 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम वाला है उसकी कीमत 59999 रुपये से शुरू होगी।

गूगल 4000 रुपया का बैंक ऑफर दे रहा है, नंदा बैंक पर नो कॉस्ट एमी का भी ऑप्शन है, इसके साथ 9000 रुपया का एक्सचेंज बोनस का फायदा भी उठा सकते हैं। अभी फोन को आप प्रीबुकिंग में खरीद सकते है, इसे आप फ्लिप्कार्ट, अमेज़न से खरीद सकते है।

Google Pixel 8a Specification

FeatureDescription
ModelGoogle Pixel 8a
Ram8 GB
Variants128 GB and 256 GB storage
Price (INR)128GB: ₹52,999
256GB: ₹59,999
Bank Offer₹4,000 discount
No-Cost EMIAvailable on Nanda Bank
Exchange BonusUp to ₹9,000
Display6.1-inch FHD+ OLED display
Refresh Rate120Hz
Brightness1400 nits HDR brightness, 2000 nits peak brightness
Battery4492mAh battery with 18W fast charging support
BackupUp to 72 hours backup on a single full charge
Camera64MP primary camera with 8x zoom
13MP ultra-wide camera capturing up to 120-degree field of view
ChipsetTensor G3 chipset
Operating SystemAndroid 14
Storage128GB and 256GB internal storage options
Additional FeaturesUnder-display fingerprint sensor

एंड्रॉयड 14 पर बेस्ट इस फोन में Tensor G3 चिपसेट और 120 Hz का Rafresh Rate दिया गया है। इस फोन में आपको 13 एमपी का सेल्फी कैमरा मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए टेबल बॉक्स में आप जान सकते हैं।

Google Pixel 8a Display

Google Pixel 8a स्मार्टफोन भारत मे हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
Source: Google Pixel 8a Display/Google Image

गूगल के इस फोन में 6.1 इंच, FHD+ OLED का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120 हॉर्स का रिफ्रेश रेट और 1400 नीड्स एचडीआर ब्राइटनेस और 2000 नीड्स की पिक ब्राइटनेस दिया गया है।इस फोन में 4492 mAh की बैटरी देखने को मिल रहा है।

Google Pixel 8a Camera

गूगल Pixel 8a में 64 MP का प्राइमरी कैमरा है, जो कि 8x Zoom कर सकता है, इसके साथ 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है जो की 120 डिग्री तक फील्ड व्यू को कैप्चर कर सकता है। सेल्फी के लिए इसमे 13 MP का कैमरा मिलता है।

Google Pixel 8a Battery

बात करें इस फोन की बैटरी की तो इस फोन में 4492 mAh की बैटरी देखने को मिल रहा है, इसके साथ आपको एक 18 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल जाएगा। गूगल का दावा है कि इस फोन को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 24 घंटे से लेकर 72 घंटे का बैकअप दे सकती है। इस फोन में अंडर डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Google Pixel 8a Storage

गूगल के इस फोन को फास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 128 जीबी और 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसमे आपको 8जीबी की रैम मिलती है ।

यह भी पढ़े :- Best Tablet under 15000 in 2024: बजट है कम, खरीदना चाहते है 15000 से कम में टेबलेट

Sharing Is Caring:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now