HDFC UPI Rupay Credit Card benefits: इतने फायदे इस कार्ड के मिस न करे ये अपडेट

HDFC UPI Rupay Credit Card benefits: जैसा की आज कल रूपए क्रेडिट कार्ड का जमाना है और हम सब इस कार्ड को बहुत पसंद करते है। वैसे तो मार्किट में बहुत से Rupay क्रेडिट कार्ड है लेकिन आज मैं आपको एक ऐसे Rupay क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने जा रहा हु जिसके अनलिमिटेड फायदे है। HDFC UPI Rupay क्रेडिट कार्ड में आपको एक नहीं कई सरे ऐसे बेनिफिट मिलते है जो की एक इतर क्रेडिट कार्ड में नहीं मिलते है। और सबसे बड़ी बात ये है की ये बैंक एक भरोसे मंद बैंक है और इस बैंक को हर एक शख्स बहुत अच्छे से जनता है तो चलिए मैं इस blog में आपको HDFC UPI Rupay Credit Card benefits के बारे में डिटेल्स में बताता हूँ।

HDFC UPI Rupay Credit Card benefits

HDFC UPI Rupay Credit Card benefits: कैश पॉइंट्स और रिवॉर्ड्स

HDFC UPI Rupay Credit Card benefits: इस कार्ड का उपयोग करके आप कई लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उनमें से एक है कैश पॉइंट्स ऑप्शन है जो की आप जितनी जयदा शॉपिंग करते है तो आपको उतने ही जयदा रिवार्ड्स पॉइंट मिलते है और इन पॉइंट्स को आप hdfc की खुद की आप्लिकेशन Payzap में जेक reedam कर सकते है और या तो आप नेटबैंकिंग में लॉगिन कर कर के भी अपने पॉइंट्स को reedam कर सकते है। और अगर आप Rupay क्रेडिट कार्ड उसे करते है तो आपको कॅश अपने पॉकेट में लेके चलने की जरूरत नहीं है और न बैंक में पैसे रखने की जरूरत है क्यों की अब आप HDFC Bank के इस Rupay क्रेडिट कार्ड से डायरेक्ट UPI के माध्यम से पेमेंट कर सकते है तो है न ये एक नया और बेहतरीन फीचर।

HDFC UPI Rupay Credit Card कैश पॉइंट Earning

अगर आप यूपीआई और इंस्टेंट पेमेंट्स का ऑप्शन उसे करते है तो आपको हर uses में 3 पॉइंट प्रति रुपये मिलते है। और अगर आप यूटिलिटी bill pay करते है तो आपको यूटिलिटी बिलों पर 2 पॉइंट प्रति रुपये मिलते है। और अगर हम अपने अन्य सभी खर्चों की बात करे तो hame 1 पॉइंट प्रति रुपये milta है। लेकिन इसमें आपको हर महीने 500 का ही बेनिफिट हो सकते है क्यों की इसकी मासिक कैप: 500 पॉइंट प्रति श्रेणी में है। और कैश पॉइंट्स की वैल्यू 0.25 रुपये प्रति पॉइंट है, जो काफी अच्छा है।

HDFC UPI Rupay Credit Card अन्य लाभ

इस कार्ड का उपयोग करके आप कई अन्य लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं, जैसे की बड़े store से आप अपने क्रेडिट कार्ड के उसे अमाउंट को EMI में कन्वर्ट कर सकते है। इसके अलावा, आप यूपीआई के माध्यम से सीधे अपने क्रेडिट लाइन से भुगतान कर सकते हैं।

एलिजिबिलिटी और फीस

इस कार्ड के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होना, सैलरीड या सेल्फ-एंप्लॉयड होना, और न्यूनतम मासिक आय 20,000 रुपये होना शामिल है। जॉइनिंग और वार्षिक फीस 999 रुपये है, लेकिन यदि आप पहले वर्ष में 2,50,000 रुपये का खर्च करते हैं, तो यह फीस केवल 499 रुपये होती है।

HDFC UPI Rupay Credit Card benefits: HDFC UPI Rupay क्रेडिट कार्ड एक नवीन और लाभदायक विकल्प है जो यूपीआई के माध्यम से सीधे आपकी क्रेडिट लाइन से भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता है। इसमें कैश पॉइंट्स, रिवॉर्ड्स, और अन्य लाभ शामिल हैं जो इसे एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं। यदि आप इस कार्ड के बारे में कोई और प्रश्न हैं, तो कृपया हमसे संपर्क करें।

Sharing Is Caring:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now