HMD Ridge 5G Smartphone: इस ब्लॉग में मैं आपको एक ऐसे अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहा हूँ जो काफी लम्बे समय से चर्चे में है। HMD कंपनी HMD Ridge 5G Smartphone नाम से अपना फ़ोन लांच करेगी। कंपनी के कई स्मार्टफोन लीक्स में सामने आ चुके हैं जिनमें कुछ बजट डिवाइसेज भी हैं। इनमें Atlas और Skyline नाम के स्मार्टफोन हाल ही में लीक हुए हैं। ये कंपनी के अफॉर्डेबल स्मार्टफोन होंगे। जैसा की कई सूत्रों से पता चला है। ये स्मार्टफोन बहुत ही मजेदार होने वाला है जैसा की ये बजट के साथ साथ गेमिंग के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। चलिए इस HMD Ridge 5G Smartphone के बारे में डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करते है।

HMD Ridge 5G Smartphone कि इनफार्मेशन हुई लीक
HMD Ridge में जैसा कि कैमरे का खुलासा हुआ है इसमें रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल बताया गया है। इसमें दो कैमरा मौजूद होंगे जिसके साथ में LED फ्लैश भी होगा। फ्रंट साइड में फोन के अंदर सेंटर में पंच होल कटआउट बताया गया है। और अगर हम कलर कि बात करे तो फ़ोन पिंक कलर में नजर आया है।
HMD Ridge 5G smartphone कि बात करे तो इसमें काफी बड़ी डिस्प्ले देखने कि मिल सकती है। जैसा कि लीक से पता चला है कि इसमें 6.4 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी। और इस फ़ोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ देखा जायेगा। HMD Ridge 5G smartphone में बड़े ही कमल कि डिस्प्ले पर Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन देखने को मिलेगा। फोन में 50MP का मेन कैमरा रियर में मौजूद होगा।इस फ़ोन में फ्रंट साइड में 8MP का जबरजस्त सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा।
इस फ़ोन में आपको जबरजस्त प्रोसेसर Snapdragon 480+ चिपसेट देखने को मिल सकता है। जो कि गेमिंग के लिए ये एक तगड़ा फ़ोन हो सकता है। और आपको इस फ़ोन में 5G कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी। फोन में 4GB, 6GB, और 8GB रैम वेरिएंट्स देखने को मिल सकते हैं। स्टोरेज के लिए यह 128GB और 256GB के वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी बताई गई है।
जैसा कि इस ब्लॉग में मैंने आपको एक नए अपकमिंग फ़ोन HMD Ridge 5G smartphone के बारे में जानकारी दी है। अगर आपको ये मेरी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमें कमेंट कर के बता सकते है और ये जानकारी अपने सोशल मीडिया चैनल में शेयर कर सकते है।

मैं Ashwani Choudhary , Hellogadgets.in का Technical Author & Co-Founder हूँ।मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।अगर आप मुझसे कुछ सीखना चाहते हो तो मुझे इस Email पे contact कर सकते है।
ashwani1985@hellogadgets.in और ashwani1985@live.com

