Honor MagicPad 3: जैसा की हम सब को पता है Honor एक चीन कंपनी है और हमारे लिए समय समय पर नए नए गैजेट्स को पेश करते रहते है।12 जुलाई को Honor कंपनी एक इवेंट लांच करने जा रही है जिसमे कुछ सूत्रों से पता चला है की इस इवेंट में MagicPad 2 टैबलेट को भी पेश किया जायेगा। जैसा की अभी कंपनी ने इस टेबलेट को लांच भी नहीं किया है और इसके कुछ फीचर के बारे में अपने ग्राहक को जानकारी दे दी है। बताया जा रहा है की इस टेबलेट में MagicPad 2 3K 144Hz डिस्प्ले के साथ आने वाला इंडस्ट्री का पहला टैबलेट होगा। और इसका डिस्प्ले बहुत ही बड़ा होगा जिस से आप गेमिंग और स्टडी के लिए इस्तेमाल कर सकते है।मैं इस ब्लॉग में पूरी जानकारी देने की कोशिश करूँगा तो आप इस ब्लॉग को पूरा पड़े।

Honor MagicPad 3 OLED डिस्प्ले के जल्द ही मार्किट में लांच होने की तैयारी में है
Honor ने आगामी Honor MagicPad 2 टैबलेट के बारे में कुछ रोमांचक जानकारी दी है। Honor MagicPad 3 टैबलेट 3K 144Hz OLED डिस्प्ले के साथ आने वाला पहला टैबलेट होगा, जो इसे बाजार में सबसे बेहतरीन डिस्प्ले वाले टैबलेट में से एक बना देगा।
Honor MagicPad 2 की कुछ खासियतें
1-3K 144Hz OLED डिस्प्ले: यह डिस्प्ले तेज, स्मूद और शानदार तस्वीरें और वीडियो देगा।
2-AI डिफोकसेस आई प्रोटेक्शन: यह तकनीक आपकी आंखों को थकान से बचाने में मदद करेगी।
3-Vision Relief डिस्प्ले: यह टैबलेट पहला होगा जो इस तकनीक से लैस होगा।
4-4320Hz PWM डिमिंग और हाई-फ्रीक्वेंसी डिमिंग: यह फीचर फ्लिकर-फ्री एक्सपीरिएंस देगा।
5-स्लिम बॉडी और पतले बेजल्स: टैबलेट का डिजाइन आकर्षक और प्रीमियम होगा।
6-Honor MagicPad 13 का उत्तराधिकारी: यह टैबलेट जुलाई 2023 में लॉन्च हुए Honor MagicPad 13 का Nachfolger होगा।
अन्य लॉन्च:
Honor MagicPad 2 के अलावा, Honor 12 जुलाई को होने वाले इवेंट में कई अन्य प्रोडक्ट्स भी लॉन्च करेगा। इनमें शामिल हैं:
स्मार्टफोन: Honor Magic V3 और Magic Vs3 (Honor Magic V2 और Honor Magic Vs2 के Nachfolger)
नोटबुक: Honor आने वाले महीनों में नई नोटबुक भी लॉन्च कर सकता है।
Honor Magic V3 और Honor Vs3:
1-प्रोसेसर: Snapdragon 8 Gen 2
2-डिस्प्ले: 6.43 इंच कवर डिस्प्ले और 7.92 इंच की इनर स्क्रीन
3-कैमरा: ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
4-बैटरी: 5,000 mAh
( Honor MagicPad 3 ) यह जानकारी लीक और अफवाहों पर आधारित है। आधिकारिक जानकारी लॉन्च के बाद ही सामने आएगी।आपकी आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं के आधार पर यह आपके लिए उपयुक्त हो सकता है .
जैसा की इस ब्लॉग में मैंने आपको एक आने वाले टेबलेट Honor MagicPad 3 के बारे में जानकारी दी है आसा करता हूँ आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी। लेकिन साथ में आपको ये बताना ये चाऊंगा ये जानकारी सिर्फ कुछ सूत्रों से पता चली है। इसकी पूरी और सही जानकारी कंपनी के Honor MagicPad 3 लांच के बाद ही पता चलेगी।
Credit -Google & Social Media

मैं Shyam Kushwaha, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ।मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।अगर आप मुझसे कुछ सीखना चाहते हो तो मुझे इस Email पे contact कर सकते है।
Shyam@hellogadgets.in

