How to Get 800 Plus Credit Score in Next 60 Days: आज मैं इस ब्लॉग में एक ऐसे टॉपिक के बारे में बात करने जा रहा हूँ जिसे हम सब को अपनी लाइफ बहुत बहुत इम्पोर्टेन्ट हिस्सा माना जाता है और हम सब यही चाहते है की हमारा ये स्कोर ज़्यदा से ज़्यदा हो। तो मैं आज आपको बता दूँ की मैं आज आपको के Civil के बारे में कुछ इम्पोर्टेट पॉइंट बताने जा रहा हु अगर आप इन बातों का ध्यान रखते है तो आप अपना Civil Score मात्रा 60 days इन 800 तक ले जा सकते है जी हाँ आपने समझा लेकिन इसी के साथ आपको बहुत साडी बातों का ध्यान भी रखना होगा। आइए, इस ब्लॉग में हम जानते हैं कि 60 दिनों में आप अपनी क्रेडिट रिपोर्ट (Credit Report) को मजबूत बनाने और अपने स्कोर को सुधारने के लिए क्या कर सकते हैं.
How to Get 800 Plus Credit Score in Next 60 Days?: कैसे 60 दिनों में 800+ क्रेडिट स्कोर प्राप्त करें?
जैसे की मैंने आपसे वादा किया है की आज इस ब्लॉग में मैं आपको ये बताऊंगा (How to Get 800 Plus Credit Score in Next 60 Days) की आप अपना सिविल स्कोर 60 दिन में 800+ कैसे कर सकते हैं तो मैं आपको हर एक पॉइंट के बारे में बताऊंगा की किस किस पॉइंट में आपका सिविल स्कोर डाउन होता है और कैसे अपने सिविल स्कोर को डाउन होने से बचा सकते है।

Credit Card / Loan पेमेंट हिस्ट्री
How to Get 800 Plus Credit Score in Next 60 Days: सबसे पहला पॉइंट मैं बताना चाहता हु जो हमारे civil score में सबसे ज़्यदा पॉइंट को कम करता है वो है हमारी पेमेंट हिस्ट्री। अगर हम अपनी पेमेंट चाहे वो पेमेंट क्रेडिट कार्ड की हो या फिर किसी लोन की दोनों की पेमेंट टाइम पे न करने पर सबसे ज़्यदा हमारे CIVIL SCORE में फर्क पड़ता है तो पहला पॉइंट ये रहा की आप अपनी क्रेडिट कार्ड और लोन की पेमेंट टाइम पे करे जिस से बैंक और लोन देने वाली कंपनी दोनों के एक्स्ट्रा चार्जेज से अपने आप को बचा पाए और साथ में ही अपना क्रेडिट स्कोर भी बचा पाए।
नया क्रेडिट कार्ड और नया लोन
How to Get 800 Plus Credit Score in Next 60 Days: जैसा की मैंने बताया आपके क्रेडिट स्कोर में कैसे बदलाव ला सकते तो ये पॉइंट बहुत ही अहम् हिस्सा रखने वाला है। अगर हम एक साथ कई क्रेडिट कार्ड या फिर कई लोन बार बार अप्लाई करते है और अलग अलग कंपनी में आवेदन देते हहि तो भी आपका सिविल स्कोर तेजी के साथ निचे गिर सकता है। इस बचने के लिए आप किसी भी लोन या फिर क्रेडिट कार्ड को बार बार अप्लाई न करे। अगर लोन या क्रेडिट कार्ड रिजेक्ट हो जाता है तो कम से कम 6 महीने का इंतज़ार करे और उसके बाद दुबारा आवेदन करे। उसके बाद अगर अब सब नियम का पालन करते है तो आपका 100 % लोन या क्रेडिट कार्ड में अप्रूवल देखने को मिलेगा।
क्रेडिट उपयोग
How to Get 800 Plus Credit Score in Next 60 Days:अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट का हिस्सा ज़्यदा उसे कर लेते है तो उस से भी क्रेडिट स्कोर आपका तेजी से गिर सकता है। क्यों आपका सिविल स्कोर 30 % हिस्सा आपके क्रेडिट कार्ड के uses पे निर्भर करता है। तो मैं आपको बता दू की अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के लिमिट का 1 % -9 % तक ही इस्तेमाल करते है तो ये बेहतर ऑप्शन होगा और आपका सिविल स्कोर तेजी से ऊपर की तरफ बढ़ेगा और जल्द ही आपका क्रेडिट स्कोर ठीक हो जायेगा। जैसा की कुछ रिसर्च से पता चला है कि हम सबसे ज़्यदा अपना क्रेडिट कार्ड उसे करते है और हम अपनी क्रेडिट कार्ड कि लिमिट के हिस्से का ध्यान नहीं रखते है जिसकी वजह से हमारा क्रेडिट स्कोर गिरता चला जाता है तो आज से आप इस बात का अगर ध्यान रखते है कि आपको अपने क्रेडिट कार्ड कि लिमिट का 1 % -9 % इस्तेमाल करना है तो ये पॉइंट भी आपके क्रेडिट स्कोर बढ़ाने में हेल्प कर सकता है।
क्रेडिट इतिहास
मैं एक पॉइंट और आपको बताना चाहूंगा कि अगर आप किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है काफी लम्बे समय से तो ये भी एक अच्छा पॉइंट है कि आपकी एक हिस्ट्री बन रही है और आपके बैंक के साथ अच्छे रिश्ते बन रहे है। बहुत लोग ऐसा सोचते है कि मैं ये क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल नहीं करता तो मैं इसे बंद करवा देता हु ऐसा करना सही नहीं है ये भी आपके सिविल स्कोर में असर करता है तो अगर आपके पास कोई पुराण क्रेडिट कार्ड है तो उसे आप इस्तेमाल करे ताकि आप अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ाने में खुद कि सहायता कर सके।
How to Get 800 Plus Credit Score in Next 60 Days: पेमेंट हिस्ट्री और क्रेडिट उपयोग आपके क्रेडिट स्कोर का 65% हिस्सा हैं। इन दो पैरामीटरों पर ध्यान केंद्रित करके, आप 45 से 60 दिनों में आसानी से 800+ का क्रेडिट स्कोर प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन ये तभी संभव है जब आप इन सरे पॉइंट का ध्यान रखते है। और मुझे पूरी उम्मीद है कि अगर आप इन सब बातों का ध्यान रखते है तो आपका क्रेडिट स्कोर जरूर 800+ हो जायेगा।


