IndusInd Platinum RuPay Credit Card Review: आज मैं इस ब्लॉग में आप को ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने जा रहा जो लाइफ टाइम तो फ्री है और साथ में इसमें आपको UPI सिस्टम में इस्तेमाल करने को मिलेगा और आप मनचाहे ऑफर का फ़ायदा उठा सकते है। ये इंडसइंड प्लेटिनम रुपे क्रेडिट कार्ड एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है जो विशेष रूप से यूपीआई पेमेंट्स के लिए जयदा इस्तेमाल किया है। यह कई अन्य लाभों, जैसे ट्रैवल इंश्योरेंस, ईंधन सरचार्ज छूट और धोखाधड़ी सुरक्षा भी प्रदान करता है।मैं आपको इस क्रेडिट कार्ड के बारे में इस ब्लॉग में पूरी डिटेल्स के बारे में बताऊंगा की इस कार्ड में और क्या क्या आप फायदे उठा सकते है। तो पूरी जानकारी के लिए इस ब्लॉग को पूरा पड़े ताकि आप अपने लिए एक अच्छे क्रेडिट कार्ड का चयन कर पाए।
IndusInd Platinum RuPay Credit Card Review: रिवॉर्ड पॉइंट्स और रिडेम्पशन
IndusInd Platinum RuPay Credit Card Review: अगर हम IndusInd Platinum RuPay Credit Card रिवार्ड्स पॉइंट के बात करे तो आपको इसमें रिवार्ड्स पॉइंट की बारिश होने वाली है मानो ऐसा है की आप कोई भी खर्चा इस क्रेडिट कार्ड से करेंगे तो आपको डिस्काउंट तो पक्का मिलने वाला ही है तो मैंने आपको डिस्काउंट और रिवार्ड्स पॉइंट को लेके डिटेल्स में बता देता हूँ तो इस कार्ड पर आपको हर ₹1 के खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे। यूपीआई पेमेंट्स पर, आप 3 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रति ₹1 अर्जित कर सकते हैं। इन रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप क्रेडिट कार्ड बकाया राशि में रिडीम कर सकते हैं, जहां 1 रिवॉर्ड पॉइंट ₹0.35 के बराबर होता है।
IndusInd Platinum RuPay Credit Card पार्टनर मर्चेंट्स पर छूट
IndusInd Platinum RuPay Credit Card के माध्यम से, आप ₹1,000,000 तक के पार्टनर मर्चेंट खर्च पर 0.70% का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, कुछ श्रेणियों, जैसे यूटिलिटी बिल, सरकारी सेवाएं, किराया भुगतान, वॉलेट रीलोड और ईएमआई लेनदेन पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलते हैं। लेकिन अगर किसी ऑफिसियल वेबसाइट में कोई डील या ऑफर चल रहा है तो आप उसका लाभ जरूर उठा सकते है। और मैं अगर बात करू फ्रेस्टिवल की तो भर भर के डिस्काउंट ले सकते है और अपनी मनपसन्द चीज़ो को खरीद सकते है।
IndusInd Platinum RuPay Credit कार्ड ट्रैवल इंश्योरेंस कवर
IndusInd Platinum RuPay Credit Card Review: अगर आप एयर की यात्रा करना बहुत पसंद करते है तो ये कार्ड आपके लिए और भी खास हो सकता है क्यों इसमें आपको एयर टिकट के भी बेनिफिट मिलने वाले है तो चलिए इस कार्ड के एयर बेनिफिट के बारे में देताइस्ल में समझते है तो इस कार्ड पर, आपको ₹1 लाख तक का बैगेज नुकसान कवर, ₹2 लाख तक का डिलेटेड बैगेज कवर, ₹25,000 तक का मिस्ड कनेक्शन कवर तक का एयर एक्सीडेंट कवर प्राप्त होता है।
IndusInd Platinum RuPay Credit ईंधन सरचार्ज छूट
अगर आप कार या बाइक से घूमने के बहुत शौकीन है तो ये कार्ड इस काम के लिए भी आपका बेनिफिट करवा सकता है क्यों इसमें आपको इसमें कुछ डिस्काउंट पेट्रोल भरवाते टाइम भी कुछ बेनिफिट का लाभ उठा सकते है। चलिए डिटेल्स में समझते है इस कार्ड का उपयोग करके ईंधन भरवाने पर, आप मासिक ₹10 और वार्षिक ₹80 तक की बचत कर सकते हैं।
IndusInd Platinum RuPay Credit लाइफटाइम फ्री
इंडसइंड प्लेटिनम रुपे क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम फ्री है, इसका मतलब कोई भी वार्षिक या जुड़ने का शुल्क नहीं देना होता है। यह इस कार्ड का सबसे बड़ा लाभ है, क्योंकि अधिकांश रुपे क्रेडिट कार्ड शुल्क वसूलते हैं। लेकिन इस कार्ड में आपको कोई सालाना पैसा नहीं देना होगा क्यों की ये क्रेडिट कार्ड लाइफ टाइम फ्री है।
यह कार्ड उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो अक्सर यूपीआई पेमेंट्स करते हैं और लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड चाहते हैं। इसके अतिरिक्त, जो लोग क्रेडिट कार्ड बकाया में रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम करना चाहते हैं, वे भी इस कार्ड पर विचार कर सकते हैं।
IndusInd Platinum RuPay Credit Card के बारे में और डिटेल्स जानना हो या आपको ये जानना हो ये क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करेंगे तो दिए गए लिंक में क्लिक कर के आप खुद से अप्लाई कर सकते है।



