Itel Super Guru 4G Feature Phone: आज मैं इस आर्टिकल में बहुत कमल के फ़ोन के बारे में बताने जा रहा हूँ जैसा की आज हम सब बड़ी स्क्रीन के फ़ोन को बहुत पसंद करते है लेकिन एक टाइम था जब हमारे पास छोटी स्क्रीन के की फ़ोन होते है और हम उसी को इस्तेमाल करते है लेकिन आज बड़ी स्क्रीन के फ़ोन के दौर में भी हम अगर देखे तो छोटे फ़ोन को भी बहुत पसंद करते है लोग क्यों इनकी बैटरी और कई अन्य फीचर बहुत दमदार होते है। तो आज ऐसा ही मैं आपके लिए एक फ़ोन लेके आया हु जिसका नाम Itel Super Guru 4G Feature फ़ोन है। वैसे तो कंपनी इस मॉडल को २०२३ में ही लांच कर दिया था लेकिन अब कंपनी ने इसे 4G फीचर फ़ोन के साथ लांच किया है और इसमें आप अब यूट्यूब और उपि जैसे फीचर फ़ोन का आनन्द उठा सकते है।

Itel Super Guru 4G Feature Phone Price and Camera
आईटेल सुपर गुरु 4जी फीचर फोन को भारत में 1,799 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसकी विशेषताओं की चर्चा करें, तो जैसा कि हमने बताया फोन क्लाउड-आधारित YouTube समर्थन के साथ आता है, जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता अपने पसंदीदा वीडियो को फोन के 2-इंच के स्क्रीन में देख सकते हैं। इसमें YouTube शॉर्ट्स का समर्थन भी है। कनेक्टिविटी के लिए सुपर गुरु 4जी में ड्यूल 4जी सिम स्लॉट होता है। आईटेल का दावा है कि यह 4जी कीपैड फोन ओपन नेटवर्क लॉकिंग प्रणाली के साथ आता है, जो भारतीय बाजार में उपलब्ध सभी 4जी सिम कार्डों के साथ संगत है।
कंपनी ने इस फ़ोन में रियर में VGA कैमरा फिट किया है जिस से अपनी फोटो क्लिक कर सकते है जैसा की फीडबैक से पता चला की ये VGA कैमरा होने के बाद भी इसमें काफी अच्छी फोटो देखने को मिलती है।
Itel Super Guru 4G दमदार बैटरी
कंपनी ने दवा किया है की इस छोटे से फ़ोन में जो बैटरी आपको देखने को मिलेगी वो पूरे दिन आप उसे कर सकते है क्यों की Itel Super Guru 4G में 1,000mAh बैटरी मिलती है जो की पूरे दिन आप बड़े आराम से इसे उसे कर सकते है। तो ये फ़ोन बैटरी के मामले में भी तगड़ा फ़ोन साबित होने वाला है।
कंपनी ने Itel Super Guru 4G Feature Phone में यूट्यूब जैसी सर्विस भी अपने कस्टमर को ऑफर की है जैसे ही आप को लगे की आपको अब म्यूजिक सुननी है या फिर देखनी है तो आप यूट्यूब जैसे एप्लीकेशन का फ़ायदा उठा सकते है और और नए पुराने गानों का आनंद उठा सकते है और आपको इसमें एक और बेहतरीन फीचर देखने को मिलेगा अगर आप को कहीं UPI से पेमेंट करनी है तो आप बड़े आराम से UPI से पेमेंट कर सकते है अब आप को इस बार का इंतज़ार नहीं करना होगा की आपके पास टच स्क्रीन वाला फ़ोन होगा तो ही आप पेमेंट कर सकते है। ये फीचर बहुत ही कमल का है और इस फीचर को सब पसंद कर रहे है।
Itel Super Guru 4G Feature Phone: मैंने इस आर्टिकल में आपको एक बेहतरीन ( Itel Super Guru 4G Feature Phone ) फीचर फ़ोन के बारे में बताया है अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप मुझे FOLLOW कर सकते है जिस से आप तक सबसे पहले मेरी जानकारी पहुंचे।



