इतनी काम कीमत में मिल रही है लावा की ये स्मार्टवॉच: Lava Prowatch ZN Price and Review

Lava Prowatch ZN Price and Review: लावा कंपनी को कौन नहीं जनता जैसा की लावा कंपनी अपने स्मार्टफोन दुनिया में तो धमाल मचाती ही है वैसे ही आज एक नया धमाल हम सब के सामने पेश किया है जी हाँ आज मैं इस आर्टिकल में आपको Lava Prowatch ZN Price and Review के बारे में बताने जा रहा हूँ। और आपको मैं ये भी बताऊंगा की आप के लिए ये Lava Prowatch ZN smartwatch खास क्यों हो सकती है। और आपको इस स्मार्टवॉच में क्या क्या खास मिलने जा रहा है। कंपनी ने Prowatch ZN को ‘टफ है प्रो’ फ‍िलॉसफी के साथ पेश किया है जो इसकी बिल्‍ड क्‍वॉलिटी और फीचर्स को प्रमोट करती है।चलिए इस स्मार्टवॉच के बारे में डिटेल्स में जानते है। 

Lava Prowatch ZN Price and Review

इतनी काम कीमत में मिल रही है लावा की ये स्मार्टवॉच: Lava Prowatch ZN Price and Review

Lava Prowatch ZN स्मार्टवॉच के कीमत के बारे में बात करे तो ये स्मार्टवॉच बहुत ही कम कीमत में आपको मिलने वाली है। जैसा की आपको बता दे कि इसकी MRP 4999 रुपये है। लेकिन जैसा कि हम सब को पता है लावा कंपनी अपने ग्राहक के लिए कुछ न कुछ खास हमेशा ले के आती है तो ऐसा ही लावा कंपनी ने इस बार भी कुछ डील लेके आयी है। लावा कंपनी ये Lava Prowatch ZN आपको मार्किट में मात्रा 2599 रुपये में मिल जाएगी। और Prowatch ZN को मेटल स्‍ट्रैप के साथ 2999 रुपये में लिया जा सकता है। उसके साथ सिलिकॉन स्‍ट्रैप भी मिलता है।

Lava Prowatch ZN Price and Review

 

Lava Prowatch ZN बॉक्स पैकिंग एंड अक्सेस्सेरीएस

Lava Prowatch ZN बॉक्स पैकिंग कि बात करे तो इसकी पैकिंग बहुत ही कमाल कि होने वाली है। पैकिंग खोलते ही आपको ये स्मार्टवॉच के स्ट्राप के साथ आपको देखने को मिलती है। और साथ में आप देखगे कि इसमें एक चार्जिंग काबिल देखने को मिलेगी जो कि आप किसी भी चार्जर के साथ कनेक्ट कर सकते हो।

Lava Prowatch ZN डिस्प्ले और स्पेसिफिकेशन 

डिजाइन:

गोलाकार डायल, 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले
मेटल और जिंक अलॉय डायल, मजबूत बिल्ड
चौड़ा और लंबा सिलिकॉन स्ट्रैप, पसीने और पानी प्रतिरोधी
कुछ लोगों के लिए थोड़ा बड़ा हो सकता है, स्ट्रैप संवेदनशील त्वचा के लिए परेशान कर सकता है

डिस्प्ले:

1-शानदार रंग और चमक, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस
2-60Hz रिफ्रेश रेट, स्मूथ स्क्रॉलिंग
3-Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन, खरोंच प्रतिरोधी
4-धूप में भी अच्छी तरह से दिखाई देता है

फीचर्स:

1-ब्लूटूथ कॉलिंग, अच्छी कॉल क्वालिटी
2-मैसेज और नोटिफिकेशन
3-म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल
4-कैलकुलेटर, गेम्स

टॉर्च

1-110 से अधिक स्पोर्ट्स मोड
2-5ATM वाटर रेसिस्टेंस
3-स्लीप ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग
4-SpO2 मॉनिटरिंग
5-स्ट्रेस मॉनिटरिंग
6-7 दिनों तक की बैटरी लाइफ

निष्कर्ष:

Lava Prowatch ZN Price and Review: Lava Prowatch ZN एक शानदार स्मार्टवॉच है जिसमें स्टाइलिश डिजाइन, शानदार डिस्प्ले और ढेर सारे उपयोगी फीचर्स हैं। 3000 रुपये से कम कीमत में, यह उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो एक अच्छी स्मार्टवॉच चाहते हैं।

Sharing Is Caring:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now