108MP कैमरे के साथ आ रहा है Nokia ये धाकड़ Phone: Nokia 6600 Max 5G Price and Features

Nokia 6600 Max 5G Price and Features: अगर हम एक ऐसे स्मार्टफोन ब्रांड कि बात करे जो सालो से सबके दिन में राज कर रहा तो एक हि ब्रांड का नाम दिमाग में आता है जी हाँ अपने सही सोचा उस ब्रांड का नोइका है। और अब नोकिआ एक ऐसा बजट फ़ोन मार्किट में लांच करने जा रहा है जिसका नाम Nokia 6600 Max 5G है। Noika का ये 5G फ़ोन मार्किट में धमाल मचाने वाला है। इसकी लीक रेंडर इनफार्मेशन सामने आ गयी है Nokia 6600 Max 5G , 6000 mAh बैटरी के साथ लांच hog। अगर इसके लांच डेट कि बात करे तो ये भारत में मई 2024 को लांच हो सकता है।

Nokia 6600 Max 5G Price and Features
Nokia 6600 Max 5G Price and Features

Android v13 पर आधारित इस फोन में स्नैपड्रैगन 8+ जनरेशन 1 चिपसेट के साथ 3.2 गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर होगा। यह फोन तीन रंगों में उपलब्ध होगा – काला, नीला और डायमंड व्हाइट। इसमें ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 8GB रैम, 6000mAh बैटरी और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सुविधाएं होंगी।

Nokia 6600 Max 5G डिस्प्ले:

Nokia 6600 Max 5G में 6.56 इंच का बड़ा IPS LCD स्क्रीन होगा, जिसमें 1200 x 2400px का रेज़ोल्यूशन और 269ppi की पिक्सेल घनत्व होगी। यह फोन पंच होल टाइप के डिस्प्ले के साथ आएगा, और इसमें अधिकतम 1200 निट्स की ब्राइटनेस और 120Hz की रिफ्रेश रेट होगी।

Nokia 6600 Max 5G बैटरी और चार्जर:

Nokia के इस फोन में 6000mAh की बड़ी लिथियम पॉलिमर बैटरी होगी, जो कि गैर-निकालने योग्य होगी। इसके साथ ही एक USB Type-C मॉडल 33W का फास्ट चार्जर मिलेगा, और इसमें फोन को फुल चार्ज होने में कम से कम 80 मिनट का समय लगेगा।

Nokia 6600 Max 5G कैमरा:

Nokia 6600 Max 5G के पीछे 108MP + 2MP + 2MP का त्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पैनोरामा, टाइम लैप्स, स्लो मोशन और अन्य कई फीचर्स होंगे। इसके फ्रंट में एक 16MP का सेल्फी कैमरा होगा, जिससे आप 1080p @ 30fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे।

Nokia 6600 Max 5G रैम और स्टोरेज:

Nokia 6600 Max 5G Price and Features: Noika के इस फोन में 8GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज होगा, जिसमें स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा एक मेमोरी कार्ड स्लॉट के माध्यम से।


https://www.youtube.com/channel/UCbEFeCiTyaDWghJnMXz3G_A

Sharing Is Caring:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now