मैं इस ब्लॉग में आपको Note 13 Pro 5G के बारे में बताने जा रहा हूँ। जिसका हम सब बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। जैसा कि लीक इनफार्मेशन से पता चला है कि या स्मार्टफोन ग्रीन कलर में देखने को मिल सकता है। रेडमी ने Note 13 Pro 5G को Arctic White, Coral Purple और Midnight Black कलर्स में उपलब्ध कराया था। जैसा कि अगर हम इसके ओल्ड मॉडल कि बात करे तो Note 13 Pro 5G के 8 GB + 128 GB वेरिएंट का लॉन्च पर प्राइस 25,999 रुपये, 8 GB + 256 GB का 27,999 रुपये और 12 GB + 256 GB का 29,999 रुपये का था।

Note 13 Pro 5G फीचर
रेडमी का ये फ़ोन का डिस्प्ले बड़ा ही कमल का होने वाला है जैसा कि कुछ लीक से पता चला है कि Redmi Note 13 Pro+ 5G में 6.67 इंच CrystalRes AMOLED डिस्प्ले (2,712 x 1,220 पिक्सल) 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 1,800 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। और साथ में इसमें आपको बड़ी ही जबरजस्त बैटरी मिलने वाली है। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 120 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।अगर हम कैमरे कि बात करे तो इसमें में आपको 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा देखने को मिल सकता है। अगर हम वीडियो कॉल कि बात करे तो इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल सकता है।
जैसा कि इस ब्लॉग में मैंने आपको Note 13 Pro 5G के बारे में बताया है अगर आपको ये जानकारी पसंद आये तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के जरूर बताये और साथ में ये जानकारी सोशल मीडिया चैनल में शेयर करे।

मैं Ashwani Choudhary , Hellogadgets.in का Technical Author & Co-Founder हूँ।मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।अगर आप मुझसे कुछ सीखना चाहते हो तो मुझे इस Email पे contact कर सकते है।
ashwani1985@hellogadgets.in और ashwani1985@live.com

