Hello Gadgets में आपका स्वागत है जैसा की हम सब को पता है की OnePlus किसी नाम का मौतज नहीं है। अब एक ऐसा ही डिवाइस OnePlus लांच करने जा रहा है। OnePlus Pad Pro टैबलेट को हाल में चीन में लॉन्च किया गया था। यह पहला ऐसा टैब है, जिसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। 2,799 युआन में लाया गया OnePlus Pad Pro टैब अब सेल के लिए आ गया है। और इसे बहुत ही पसंद किया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इस टेबलेट का प्रोसेस्सर बड़ा ही जबरजस्त होने वाला है।

OnePlus Pad Pro की फीचर :
इसमें आपको प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Gen ३ का देखने को मिलेगा। और अगर हम डिस्प्ले कि बात करे तो इसमें 2.1 इंच का डिस्प्ले और 3K LTPO LCD डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। अगर हम रैम कि बात करे तो इसमें रैम और स्टोरेज 8GB/12GB/16GB रैम, 128GB/256GB/512GB स्टोरेज देखने को मिल सकता है। इसका कैमरा भी बड़ा लाजवाब होने वाला है इसका रियर कैमरा 13MP मुख्य कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा देखने को मिल सकता है। और इसमें फ्रंट कैमरा ८म्प का देखने को मिलेगा। इसमें बैटरी 9,510mAh, 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग आपको मिलेगा। इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13, OxygenOS 14 आपको देखने को मिलेगा।
OnePlus Pad Pro प्राइस लिस्ट
8GB+128GB: 2,899 युआन (₹33,291)
8GB+256GB: 3,099 युआन (₹35,594)
12GB+256GB: 3,399 युआन (₹39,040)
16GB+256GB: 3,799 युआन (₹43,634)
OnePlus Pad Pro 3 कलर ऑप्शन
OnePlus Pad Pro में आपको 2 कलर देखने को मिलेंगे जैसे कि स्पेस ग्रे और खाकी ग्रीन। ये दोनों कलर बड़े ही लाजवाब होने वाले है।OnePlus Pad Pro के साथ ही कंपनी ने OnePlus Ace 3 Pro, OnePlus Watch 2R और OnePlus Buds 3 को भी लॉन्च किया था।
इम्पोर्टेन्ट पॉइंट
यह जानकारी लीक और अफवाहों पर आधारित है। आधिकारिक जानकारी लॉन्च के बाद ही सामने आएगी।आपकी आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं के आधार पर यह आपके लिए उपयुक्त हो सकता है या नहीं।
जैसा की इस ब्लॉग में मैंने आपको एक आने वाले टेबलेट OnePlus Pad Pro के बारे में जानकारी दी है आसा करता हूँ आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी। लेकिन साथ में आपको ये बताना ये चाऊंगा ये जानकारी सिर्फ कुछ सूत्रों से पता चली है।

मैं Shyam Kushwaha, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ।मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।अगर आप मुझसे कुछ सीखना चाहते हो तो मुझे इस Email पे contact कर सकते है।
Shyam@hellogadgets.in

