लूट शुरू हो गयी पोको फ़ोन की: Poco F6 5G Goes on Sale in India

Poco F6 5G Goes on Sale in India: जैसा की हम सब को पता है पोको के फ़ोन का एक अलग ही अंदाज है आप काम बजट में एक अच्छा फ़ोन अपने लिए खरीद सकते है। Poco ने अपना एक नया फ़ोन आज लांच कर दिया है जिसका हम सब को बड़ी बेसब्री से इंतज़ार था और वो इंतज़ार अब खत्म हो गया है Poco Poco F6 5G इंडिया में लांच कर दिया है और इसकी सेल आज से लगने वाली है.

Poco F6 5G Goes on Sale in India
लूट शुरू हो गयी पोको फ़ोन की: Poco F6 5G Goes on Sale in India

आज (29 मई) पहली बार भारत में Poco F6 5G की बिक्री Flipkart पर शुरू हो रही है। Poco F सीरीज का ये स्मार्टफोन पिछले हफ्ते क्वालकॉम के नए Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ था। ये तीन रैम और स्टोरेज विकल्पों और दो रंगों में आता है। Poco F6 5G में 1.5K रेजलूशन वाली OLED डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Poco F6 5G की कीमत और ऑफर (Price and Offers)

Poco F6 5G की कीमत भारत में 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं, 12GB रैम + 256GB और 12GB + 512GB वाले विकल्पों की कीमत क्रमशः 31,999 रुपये और 33,999 रुपये है। ये काले और टाइटेनियम रंगों में उपलब्ध है। ये हैंडसेट आज Flipkart पर 12 बजे IST बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Poco F6 5G Goes on Sale in India

Poco F6 5G Goes on Sale in India: Flipkart पर Flipkart Axis बैंक कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल रहा है। HDFC, ICICI और SBI कार्ड यूजर्स को लेनदेन पर 2,000 रुपये की छूट मिल सकती है। इससे शुरुआती कीमत घटकर 25,999 रुपये हो जाएगी। 12GB + 256GB और 12GB + 512GB रैम और स्टोरेज वाले वेरिएंट को क्रमशः 27,999 रुपये और 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बिना ब्याज वाली EMI विकल्प 2,500 रुपये प्रति माह से शुरू होते हैं।

Poco F6 5G की स्पेसिफिकेशन्स (Specifications)

Poco F6 5G Android 14 पर आधारित HyperOS इंटरफेस पर चलता है और इसमें 6.67 इंच की 1.5K (1,220×2,712 पिक्सल) रेजलूशन वाली AMOLED डिस्प्ले है, जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz तक है और पिक्सल डेंसिटी 446 ppi है। कंपनी ने तीन बड़े एंड्रॉयड अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी पैच देने की पुष्टि की है। फोन एक ऑक्टा-कोर 4nm स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ चलता है जिसमें 12GB तक LPPDDR5x रैम है।

Poco F6 5G Goes on Sale in India: कैमरे की बात करें तो Poco F6 5G में ड्यूल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का 1/1.9 इंच का Sony IMX882 सेंसर और 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 20 मेगापिक्सल का OV20B फ्रंट कैमरा है। इसमें 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज है।

Poco F6 5G में कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस/एजीपीएस, गैलीलियो, ग्लोनास, BeiDou और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, जायरोस्कोप, IR ब्लास्टर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।

Poco F6 5G Goes on Sale in India:मैंने इस ब्लॉग में आपको Poco Poco F6 5G के बारे में बताया है आशा करता हूँ आपको मेरी जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको ऐसे ब्लॉग और पड़ना चाहते है और आप चाहते है कोई भी जानकारी सबसे पहले आप तक पहुंचे तो हमें फॉलो कर ले।

 

Sharing Is Caring:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now