POCO F6 Launch Date in India 2024:POCO F6 जल्द ही लॉन्च होने वाला है, मगर क्या ये भारतीय बाजार में सफल होगा? ये इस बात पर निर्भर करेगा कि इसकी कीमत कैसी रखी जाती है. POCO को अभी तक प्रीमियम या सेमी-प्रीमियम फोन बनाने वाली कंपनी के रूप में नहीं जाना जाता है. इसलिए अगर F6 की कीमत ज्यादा रखी गई, तो हो सकता है लोगों को ये फोन उतना पसंद ना आए.
POCO F6 Launch Date in India 2024
POCO F6 में 6.67-इंच 1.5k OLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, 1000nits की विशिष्ट ब्राइटनेस के साथ आने की उम्मीद है, और यह संभवतः क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC द्वारा LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ संचालित होने वाला है।
POCO F6 की झलक (POCO F6 Ki Jhalak)
POCO जल्द ही अपना नया धमाकेदार फोन POCO F6 लॉन्च करने वाला है. लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स के मुताबिक, इस फोन में काफी दमदार फीचर्स होने वाले हैं. आइए देखें POCO F6 में क्या खास हो सकता है:
- डिस्प्ले: 6.67 इंच का 1.5k OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो सुपर स्मूथ 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. साथ ही, डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1000 nits तक होगी.
- प्रोसेसर: लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC प्रोसेसर फोन को सुपरफास्ट परफॉर्मेंस देगा.
- रैम और स्टोरेज: LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ मल्टीटास्किंग और ऐप लोडिंग काफी तेज होगा.
- सॉफ्टवेयर: एंड्रॉयड 14 (Android 14) फोन के साथ ही मिलेगा.
- कैमरा: पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 50MP Sony LYT600 (OIS) मेन कैमरा और 8MP Sony IMX355 अल्ट्रावाइड सेंसर होगा. सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा दिया जा सकता है.
इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी होने की उम्मीद है जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. ये फोन पानी और धूल से कुछ हद तक सुरक्षित रहेगा क्योंकि इसमें IP64 रेटिंग होने की संभावना है. इसके अलावा, IR Blaster, वेट हैंड टेक्नोलॉजी (गीले हाथों से भी काम करने की सुविधा), NFC सपोर्ट, Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ 5.4 जैसी खूबियां भी मिल सकती हैं.POCO F6 Launch Date in India: POCO ने इस फोन को पहले ही थोड़ा दिखा दिया है और कंपनी ने 23 मई, 2024 को एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट की योजना बनाई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस फोन को लेकर काफी चर्चा हो रही है, जहां टेक्नोलॉजी के दीवाने इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि आखिरकार काफी समय बाद POCO कोई नया फोन लॉन्च करने जा रहा है.
POCO F6 Launch Date in India: ध्यान दें कि ये अभी तक लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स हैं, और पूरी जानकारी फोन लॉन्च होने पर ही पता चलेगी.



