Realme 13 Pro 12 GB RAM और धमाकेदार प्रोसेसर के साथ Geekbench पर आया नजर

इस ब्लॉग में मैं एक बड़े ही धमाकेदार आने वाले फ़ोन के बारे में बात करने जा रहा हूँ जिसका नाम Realme 13 Pro हैं । जैसा कि देखा जा रहा है कि यह गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है। यहां पर इस फोन के कुछ महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। जैसा कि खबर के मुताबिक Realme भारत में अपनी ये जबरजस्त सीरीज Realme 13 Pro लांच कर सकती है। इस सीरीज में Pro और Pro+ वेरिएंट देखने को मिल सकते है। इन दोनों स्मार्टफोन्स Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ के मॉडल नम्बर क्रमश: RMX3990 और RMX3921 के रूप में देखे जा रहे है ।


Realme 13 Pro 12

इस स्मार्टफोन को कथित तौर पर Geekbench बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर देखा गया है। इस लिस्टिंग से फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है, जिनमें रैम और एंड्रॉयड वर्जन शामिल हैं।

Realme 13 Pro Specifications:

Realme 13 Pro Specifications

प्रोसेसर

Qualcomm चिपसेट (संभवतः Snapdragon 7s Gen 2 SoC)

CPU

4 कोर 1.96GHz पर क्लॉक किए गए हैं और अन्य 4 कोर 2.40GHz पर क्लॉक किए गए हैं

GPU

Adreno 710

रैम

12GB

ऑपरेटिंग सिस्टम

Android 14

सिंगल-कोर

923 पॉइंट्स

मल्टी-कोर

2912 पॉइंट्स

Emerald Green

वेगन लैदर फिनिश

Monet Gold

ग्लास बैक पैनल

Monet Purple

ग्लास बैक पैन

रैम

8GB से 12GB तक

स्टोरेज

128GB से 512GB तक

जैसा कि अगर हम Realme 13 Pro के लांच डेट कि बात करे तो उसके बारे में अभी तक कोई अपडेट नहीं है कि ये फ़ोन कब लांच होगा।

Importent 

यह जानकारी लीक और अफवाहों पर आधारित है। आधिकारिक जानकारी लॉन्च के बाद ही सामने आएगी।आपकी आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं के आधार पर यह आपके लिए उपयुक्त हो सकता है या नहीं।

जैसा कि इस ब्लॉग में मैंने आपको Realme 13 के बारे में जानकारी दी है। आशा करता हु आपको मैं पूरी जानकारी दे पाने में सक्षम रहा हूँ। अगर मेरी जानकारी आपको पसंद आयी हो तो आप हमें सोशल मीडिया चैनल में फॉलो कर सकते है। ताकि हमारी कोई भी जानकारी आप तक सबसे पहले पहुंचे।

Sharing Is Caring:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now