Redmi Pad SE Review 2024: शाओमी ने हाल ही में आयोजित ‘स्मार्टर लिविंग’ इवेंट में भारत में रेडमी पैड SE टैबलेट लॉन्च कर दिया है. ये टेबलेट असल में पिछले साल अगस्त में चीन में लॉन्च हुआ था. इसमें 11 इंच की डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट, 8,000mAh की दमदार बैटरी और MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है. फिलहाल, ये टैबलेट सिर्फ वाई-फाई मॉडल में ही मिलेगा, 4G वाला ऑप्शन नहीं है.
Redmi के इस डिवाइस ने होश उड़ाए: Redmi Pad SE Review 2024
इस इवेंट में Redmi Pad SE टैबलेट के अलावा, कंपनी ने रेडमी बड्स 5A और कुछ अन्य स्मार्ट होम डिवाइस भी लॉन्च किए हैं. इन डिवाइसों के Feature और कीमतों के बारे में जल्द ही पता चल पाएगा.
Redmi Pad SE प्राइस एंड सेल कि जानकारी
Redmi Pad SE की कीमत 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 12,999 रुपये, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 13,999 रुपये और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 14,999 रुपये है. ये टैबलेट ग्रेफाइट ग्रे और लैवेंडर पर्पल रंगों में आता है.अगर आप ICICI कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही, रेडमी पैड SE का कवर भी 1,299 रुपये में मिलेगा. ये टैबलेट 24 अप्रैल से Amazon, Flipkart, Xiaomi की वेबसाइट और Xiaomi के रिटेल स्टोर्स पर मिलना शुरू हो जाएगा.
रेडमी बड्स 5A की शुरुआती कीमत 1,499 रुपये है और ये 29 अप्रैल से Mi.com, Xiaomi और Reliance स्टोर्स पर मिलने शुरू हो जाएंगे. ये ईयरबड्स काले और सफेद रंगों में आएंगे.

Redmi Pad SE Review and Configuration
Redmi Pad SE में 11 इंच की FHD+ स्क्रीन है, जो काफी क्रिस्प और अच्छी दिखने वाली है (1920×1200 रेजल्यूशन). ये ज्यादा रौशनी वाली जगहों पर भी अच्छी चलेगी (400nits ब्राइटनेस). आप इस पर आसानी से टच कर के कमांड दे सकते हैं (180Hz टच सैंपलिंग रेट). स्क्रीन के चारों तरफ का बेजल (किनारा) बहुत ज्यादा बड़ा नहीं है (84.4 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो). ये स्मूथ स्क्रॉलिंग के लिए 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है.
Redmi Pad SE Review: इस टेबलेट में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर और Adreno 610 GPU है जो अच्छी परफॉर्मेंस देता है. इसमें 4GB, 6GB या 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है, जिसे आप और भी बढ़ा सकते हैं (microSD कार्ड).

ये टेबलेट नई Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसपर MIUI 14 का लेटेस्ट स्किन है. पीछे की तरफ फोटो और वीडियो के लिए 8MP का कैमरा है और सामने वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा है. कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, Bluetooth और USB Type-C पोर्ट मिलता है. सबसे खास बात ये है कि इसमें 8,000mAh की बहुत बड़ी बैटरी है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है. साथ ही, इसमें डॉल्बी एटमॉस साउंड के साथ स्टीरियो स्पीकर भी हैं. रेडमी पैड SE का डाइमेंशन 255.53mm x 167.08mm x 7.36mm है.
Redmi Pad SE Review: इस ब्लॉग में मैंने आपको Redmi Pad SE के बारे में डिटेल्स में जानकारी दी है अगर मेरी जानकारी आपको पसंद आयी हो तो आप मेरे चैनल को suscribe कर सकते है तो है अपडेट आपके पास सबसे पहले पहुंचे। और बेहतर जानकारी के लिए आप रेडमी कि ऑफिसियल वेबसाइट से जानकारी le सकते है।

मैं Shyam Kushwaha, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ।मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।अगर आप मुझसे कुछ सीखना चाहते हो तो मुझे इस Email पे contact कर सकते है।
Shyam@hellogadgets.in

