सैमसंग की FE स्मार्टवॉच का इंतज़ार हुआ खत्म इस डेट हो रही है लांच: Samsung Galaxy Watch FE Launch Date and Feature

Samsung Galaxy Watch FE: इस ब्लॉग में मैं आपको सैमसंग कि एक धांसू स्मार्टवॉच के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ। जैसा कि काफी समय से सैमसंग स्मार्टवॉच में काम कर रहा है और अब सैमसंग ने एक नयी स्मार्टवॉच Samsung Galaxy Watch FE लांच करने कि तयारी में है। ऐसा माना जा रहा है कि ये स्मार्टवॉच 24 जून को लांच हो सकती है। या खुलासा X मिस्ट्रीलूपिन द्वारा किया गया है। आप इस स्मार्टवॉच Samsung Galaxy Watch FE को आप सबसे पहले अमेज़न पर देख सकते है और यही से इसे खरीद सकते है। चलिए इस स्मार्टवॉच के बारे में डिटेल्स में जानते है।

Samsung Galaxy Watch FE Launch Date and Feature

Samsung Galaxy Watch FE प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Watch FE के प्राइस के बारे में बात करे तो इसकी कीमत लगभग 17,951 रुपये हो सकती है। यह पहली बार है जब सैमसंग गैलेक्सी वाच लाइनअप में FE ऑडिशन लांच किया जा रहा है। जैसा कि कुछ लीक से पता चला है कि Galaxy Watch FE तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, सिल्वर और पिंक गोल्ड में आएगी।

इस स्मार्टवॉच में फीचर कि बात करे तो Samsung Galaxy Watch FE स्मार्टवॉच में 396 x 396 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाली 1.2 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इसमें 1.5GB रैम और 16GB स्टोरेज मिलेगी। इस स्मार्टवॉच में Exynos W920 ड्यूल-कोर 1.18GHz प्रोसेसर हो सकता है।इस स्मार्टवॉच में 247mAh बैटरी देखने को मिल सकती है जो कि हमें 20 घंटे बैकअप देने कि संभावना हो सकती है।

अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो हमें सोशल मीडिया में फॉलो कर सकते है और कमेंट बॉक्स में बताये हमरा ब्लॉग आपको कैसा लगा है।

Sharing Is Caring:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now