Sony PS5 Pro Price: प्लेस्टेशन 5 को सोनी ने नवंबर 2020 में लॉन्च किया था. अब तकरीबन तीन साल बाद कंपनी एक नया वर्जन ला रही है, जिसे PS5 Slim कहा जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ सबसे दमदार माने जाने वाले PlayStation 5 Pro के बारे में भी लगातार खबरें आ रही हैं. लीक से पता चला है कि इस नए गेमिंग कंसोल में रे ट्रेसिंग टेक्नॉलॉजी पहले से भी बेहतर होगी. हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में Sony PS5 Pro Price के बारे में और जानकारी मिली है. पूरी जानकारी के लिए लेख पढ़ें.

एक रिपोर्ट के अनुसार, सोनी के आने वाले प्लेस्टेशन 5 प्रो का कोडनेम “ट्रिनिटी” (Trinity) है. The Verge की ये रिपोर्ट सोनी की योजनाओं से जुड़े सूत्रों के हवाले से आई है.रिपोर्ट में बताया गया है कि सोनी ने गेम डेवलपर्स से कहा है कि वो अपने गेम्स को PS5 Pro के साथ भी इस्तेमाल करने लायक बनाएं.सोनी के दस्तावेजों में से एक में PS5 Pro को “प्लेस्टेशन 5 का हाई-एंड वर्जन” बताया गया है.ये भी खबर है कि PS5 Pro लॉन्च होने के बाद भी सोनी शायद स्टैंडर्ड PS5 बेचना जारी रखेगा.
Sony PS5 Pro Price And Feature
आने वाली प्लेस्टेशन 5 प्रो में पहले से ज्यादा दमदार ग्राफिक्स प्रोसेसर (GPU) और थोड़ा तेज चलने वाला सेंट्रल प्रोसेसर (CPU) मिल सकता है.
1-रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रो मॉडल में ग्राफिक्स करीब 45% ज्यादा तेज होंगे.
2-नई रे-ट्रेसिंग तकनीक भी रेगुलर PS5 के मुकाबले तीन गुना ज्यादा तेज होगी.
3-हालांकि CPU वही रहेगा, लेकिन डेवलपर्स को एक नया हाई स्पीड मोड (3.85GHz) मिलेगा जो रेगुलर स्पीड (3.5GHz) से 10% ज्यादा तेज है.
4-दिलचस्प बात ये है कि डेवलपर्स चाहें तो हाई स्पीड CPU मोड या रेगुलर स्पीड इस्तेमाल कर सकते हैं.
5-हाई स्पीड मोड में CPU को ज्यादा पावर देने के लिए GPU की स्पीड थोड़ी कम (लगभग 1.5%) कर दी जाएगी. लेकिन इससे परफॉरमेंस पर सिर्फ 1% का असर होगा.
6-रेगुलर PS5 में 448GB/s की मेमोरी थी, लेकिन प्रो मॉडल में ये बढ़कर 576GB/s हो जाएगी. इससे गेम्स को ज्यादा मेमोरी मिल पाएगी.
7-कुल मिलाकर, ये अपडेट्स PS5 प्रो को पहले से ज्यादा दमदार बना देंगे और गेमिंग का बेहतर अनुभव देंगे.

ऐसा लग रहा है कि सोनी, डेवलपर्स को उनके गेम्स में ‘रे ट्रेसिंग’ जैसी फीचर्स लाने के लिए समर्थन दे रहा है. बदले में, अगर डेवलपर्स अपने गेम्स में “काफी सुधार” करते हैं, तो वे अपने गेम्स पर “ट्रिनिटी एन्हांस्ड” लेबल लगा सकते हैं.
सोनी यह भी चाहता है कि गेम डेवलपर्स ऐसे गेम्स बनाएं जो PS5 और PS5 Pro दोनों पर चल सकें. डेवलपर्स टेस्टिंग के लिए PS5 Pro टेस्ट किट मंगवा सकते हैं. अगस्त से सर्टिफिकेशन के लिए जमा किए जाने वाले सभी गेम्स को PS5 के नए वर्जन के साथ भी काम करना होगा.
Disclaimer
Sony PS5 Pro Price: सोनी की तरफ से तो अभी कोई पक्की जानकारी नहीं आई है, पर लीक और रिपोर्ट्स बता रहे हैं कि PS5 Pro गेमिंग कंसोल इस साल के अंत में आ सकता है. ये भी मुमकिन है कि जब PS5 Pro लॉन्च होगा, तो उस समय मौजूदा कई गेम्स में ऊपर बताई गई बेहतरीन ग्राफिक्स जैसी चीज़ें देखने को मिलें.

मैं Shyam Kushwaha, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ।मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।अगर आप मुझसे कुछ सीखना चाहते हो तो मुझे इस Email पे contact कर सकते है।
Shyam@hellogadgets.in

