Upcoming Mobile Phone Launch in May : मई में लॉन्च होंगे दमदार स्मार्टफोन

Upcoming Mobile Phone Launch in May: गैजेट डेस्क। भारतीय बाजार के लिए मई 2024 का महीना कई स्मार्टफोन को लेकर आने वाला है। मई महीने में भारत में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन (Upcoming Mobile Phone Launch in May) की लिस्ट बताने वाले है।

इस महीने में आपको कई दमदार फोन लॉन्च होने वाले है, जिसमे Vivo, Poco, Google जैसे कंपनी शामिल है। आज हम आपको इन 3 कंपनियों के लेटेस्ट फोन के फीचर्स के साथ साथ इनकी लॉन्च होने वाली तारीख के बारे में भी बताने वाले है। तो चलिए इस स्मार्टफोन के कीमत और फीचर्स को जानते है !

Upcoming Mobile Phone Launch in May

Upcoming Mobile Phone Launch in May: लिस्ट का पहला स्मार्टफोन Vivo V30e 5G है, जो 2 मई को भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ है।

Vivo V30e 5G

Upcoming Mobile Phone Launch in May : मई में लॉन्च होंगे दमदार स्मार्टफोन

मई महीने की शुरआत में ही Vivo V30e स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है। यह फोन 2 मई को भारत में लॉन्च हुआ। वीवो के इस मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। इसमें 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है। Vivo V30e 5G फोन में 50MP का सोनी का रियल कैमरा मिलता है और सेल्फी के लिए आपको 50MP का कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 5500mAh की दमदार बैटरी मिलती है। Vivo V30e स्मार्टफोन को आप दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते है, जिसमे Velvet Red और Silk Blue कलर आता है। वीवो वी30ई के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये है।

FeatureDetails
ProcessorQualcomm Snapdragon 6 Gen 1
Display3D curved display
Rear Camera50MP Sony Real Camera
Front Camera50MP Selfie Camera
Battery5500mAh
RAM8GB
Storage128GB
Color OptionsVelvet Red, Silk Blue
Price₹27,999

POCO F6 5G

Upcoming Mobile Phone Launch in May : मई में लॉन्च होंगे दमदार स्मार्टफोन

POCO F6 5G स्मार्टफोन को कंपनी भारत मे 6 मई को लॉन्च (Upcoming Mobile Phone Launch in May) कर सकती है। फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट की ताकत वाला प्रोसेसर मिलेगा हैं। POCO F6 5G स्मार्टफोन की लीक हुई जानकारी में सामने आई है। इसमे आपको 6.67-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले सपोर्ट करेगा। फोटोग्राफी के लिए आपको 50MP बैक कैमरा तथा सेल्फी के लिए आपको 20MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है। POCO F6 5G में 90W का फास्ट चार्जिंग मिलेंगा, स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलेंगी। POCO F6 5G स्मार्टफोन की कीमत लगभग 36 हजार के आस-पास हो सकती है। जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है।

FeatureDetails
ProcessorQualcomm Snapdragon 8s Gen 3
Display6.67-inch 1.5K AMOLED
Rear Camera50MP
Front Camera20MP
Fast Charging90W
Battery5000mAh
RAM8GB
Storage256GB
Expected PriceAround ₹36,000

Google Pixel 8a

Upcoming Mobile Phone Launch in May : मई में लॉन्च होंगे दमदार स्मार्टफोन

Google Pixel 8a स्मार्टफोन इसी महीने Google I/O इवेंट मे कपनी लॉन्च (Upcoming Mobile Phone Launch in May) कर सकती है। इसका अभी आधिकारिक जानकारी सामने नही आई है। गूगल कंपनी का यह नया स्मार्टफोन है। जो Google Pixel 8a के नाम से जाना जाएगा। मीडिया खबरों के अनुसार आपको फोन में Tensor G3 चिपसेट मिलेंगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.1 इंच ओएलईडी स्क्रीन देखने को मिलेंगी। बैक में आपको 64MP का मैन कैमरा मिलेंगा, साथ ही सेल्फी के लिए आपको 13MP का कैमरा मिलेंगा। फोन को पावर देने के लिए इसमे आपको 4500mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलेंगी। Google Pixel 8a स्मार्टफोन की संभावित कीमत लगभग 40,000 के आस-पास होने की उम्मीद है। यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आने वाला है।

FeatureDetails
ProcessorTensor G3 chipset
Display6.1-inch OLED screen with 120Hz refresh rate
Main Camera64MP rear camera
Selfie Camera13MP front camera
Battery Capacity4500mAh
RAM8GB
Storage128GB
Expected PriceAround 40,000 INR

यह भी पढ़े ! – Best Smartwatch Under 1500: कॉलिंग और हेल्थ फीचर्स के साथ मिल रही शानदार स्मार्टवॉच

Sharing Is Caring:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now