Upcoming Tablet Infinix XPAD: बजट के अंदर और मस्त फीचर के साथ लांच होगा ये टेबलेट

Upcoming Tablet Infinix XPAD:Infinix ने आकर्षक कीमत में परफॉर्मेंस फोकस्ड डिवाइस पेश करके एक पहचान बनाई है। काफी समय से कंपनी इस रणनीति को फॉलो कर रही है और 20 से 30 हजार रुपये की रेंज में बेहतरीन डिवाइस पेश कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब Infinix ने अपने पहले टैबलेट पर काम शुरू कर दिया है। Gizmo China के अनुसार, Infinix के पहले टैब का नाम “Infinix XPAD” होगा, जिसका मॉडल नंबर X1101B है। हालांकि टैबलेट की तकनीकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

Upcoming Tablet Infinix XPAD

Upcoming Tablet Infinix XPAD: बजट के अंदर और मस्त फीचर के साथ लांच होगा ये टेबलेट

Upcoming Tablet Infinix XPAD: इंफिनिक्स अपने किफायती और हाई-परफॉर्मेंस डिवाइस के साथ स्मार्टफोन मार्केट में लोकप्रियता हासिल कर रहा है। कंपनी का लक्ष्य टैबलेट मार्केट में भी इसी सफलता को जारी रखना है। इंफिनिक्स “Infinix XPAD” नाम से एक टैबलेट पेश करने की तैयारी कर रहा है। इसका मॉडल नंबर “X1101B” होगा।

जैसा की कंपनी ने ये टेबलेट मिड-रेंज रह कर इसका प्राइस रखा है और ऐसा मन जा रहा है ये स्टूडेंट के लिए जादू की छड़ी साबित हो सकता है क्यों हर स्टूडेंट को स्टडी करने के लिए एक टेबलेट की जरूरत पड़ती है ऐसे में एक बजट टेबलेट find कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है तो ये काम इनफ‍िनिक्‍स ने आसान कर दिया है और ये मस्त टेबलेट जल्द ही लांच कर देगा। ये इनफ‍िनिक्‍स का पहला टैब मिड-रेंज में आएगा। इसके स्‍पेसिफ‍िकेशंस भी मिड-रेंज वाले ही होंगे। यह सिम कार्ड को भी सपोर्ट कर सकता है, जिससे यूजर मोबाइल डेटा की मदद से इंटरनेट एक्‍सेस कर पाएंगे।

मैंने इस ब्लॉग में एक अपकमिंग टेबलेट के बारे में जानकारी दी है अगर आपको मेरी ये जानकारी पसन्द आती है तो हमें कमेंट कर के जरूर बताये और साथ में हमें सोशल मीडिया में फॉलो कर के ले ताकि ये जानकारी सबसे पहले आप तक पहुंचे।


Sharing Is Caring:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now