Vivo Y200 Pro 5G Launch Date in India:Vivo ने गुरुवार (16 मई) को कन्फर्म किया है कि उनका नया धांसू फोन Vivo Y200 Pro 5G अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होने वाला है. ये कम से कम दो रंगों में आएगा और इसमें Snapdragon प्रोसेसर होगा. कंपनी द्वारा जारी की गई तस्वीरों में होल-पंच डिस्प्ले और पीछे की तरफ डुअल कैमरा दिखाई दे रहा है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये Vivo V29e का ही नया रूप हो सकता है. अभी तक Vivo Y200 सीरीज में Vivo Y200 और Vivo Y200e मॉडल मौजूद हैं.
Vivo Y200 Pro 5G Launch Date in India
कंपनी ने प्रेस रिलीज़ के जरिए बताया है कि Vivo Y200 Pro 5G की भारत में लॉन्चिंग 21 मई को दोपहर के समय होगी. ये कन्फर्म हो चुका है कि इसमें Snapdragon 695 5G प्रोसेसर होगा. इसकी कीमत के बारे में अभी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये ₹25,000 से कम की रेंज में आएगा.
Vivo इस वक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Y200 Pro 5G को लगातार दिखा रहा है. इन टीज़रों में ये फोन काले और हरे रंगों में कर्व्ड डिस्प्ले और बीच में स्थित होल-पंच सेल्फी कैमरा के साथ नजर आ रहा है. पीछे की तरफ भी डुअल कैमरा दिख रहा है.
Vivo Y200 प्रो 5G की झलक
Vivo Y200 Pro 5G Launch Date in India: हाल ही में, Vivo Y200 प्रो 5G को गूगल प्ले कंसोल वेबसाइट पर देखा गया. मॉडल नंबर V2303 है. लीक के मुताबिक, इस फोन में 8GB रैम और एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है. साथ ही, 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन और 440ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ फुल-एचडी+ डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि आने वाला फोन डिजाइन और फीचर्स के मामले में वीवो V29e जैसा ही होगा.
Vivo Y200 Pro 5G Price
Vivo Y200 प्रो 5G को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा और ये Vivo Y200 और Vivo Y200e का ही नया वर्जन होगा. पिछले साल अक्टूबर में Vivo Y200 को 21,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, वहीं दूसरी तरफ Vivo Y200e 5G की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये (6GB RAM + 128GB स्टोरेज) है.


