Pixel 8a के रिलीज से पहले बड़ी खबर आई सामने
अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी Google अगले महीने होने वाली अपनी वार्षिक I/O डिवेलपर कॉन्फ्रेंस में Pixel 8a को लॉन्च कर सकती है
यह Pixel 7a की जगह लेगा और इसका डिजाइन Pixel 8 के समान हो सकता है
इसमें Tensor G3 SoC और 120 Hz डिस्प्ले जैसे अपग्रेड दिए जा सकते हैं।
गूगल ने इस स्मार्टफोन के लॉन्च की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इसे Bluetooth Special Interest Group (SIG) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है।
अमेरिका के फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) की वेबसाइट पर भी दिखा था
कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi, NFC और mmW के विकल्प दिए जाएंगे।
Xiaomi MIX के ये फ्लिप वाले फ़ोन के फीचर जानकर हो जायेगे हैरान : Xiaomi MIX Flip Price and Feature
अभी पढ़े