Google Pixel 8A लॉन्च से पहले ही लीक हुए स्मार्टफोन के कलर, जाने लीक फीचर्स

Image Source: Google Image

Google Pixel 8A को कंपनी Google I/O इवेंट में लॉन्च कर सकती हैं। 

Image Source: Google Image

फोन के बारे में अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं। इसके कुछ फीचर्स भी सामने आए है।

Image Source: Google Image

Pixel 8A एक मिडरेंज स्मार्टफोन डिवाइस होगा जिसे कंपनी अगले महीने पेश करेगी।

Image Source: Google Image

Pixel 8A के कलर वेरिएंट सामने आए हैं, जिनमें Obsidian, Mint, Porcelain, और Bay शामिल हैं।

Image Source: Google Image

Google Pixel 8a में 6.1-इंच FullHD+ OLED डिस्प्ले है। 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। 

Image Source: Google Image

इस स्मार्टफोन में कंपनी द्वारा बनाया गया Tensor G3 चिपसेट दिया जा सकता है। 

Image Source: Google Image

इस फोन की मार्केटिंग 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ की जा सकती है।

Image Source: Google Image

ऑपरेटिंग सिस्टम को देखते हुए, आगामी पिक्सेल में Android 14 OS पाया जा सकता है। 

Image Source: Google Image

Pixel 8a में डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 64MP + 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी होगा। सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

Image Source: Google Image