Huawei Pura 70 Ultra स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, दमदार बैटरी के साथ मिलेगा जबरदस्त कैमरा

Image Source: Google Image

Huawei कंपनी ने Pura 70, Pura 70 Pro, Pura 70 Pro+ और Pura 70 Ultra को लॉन्च किया है.

Image Source: Google Image

कंपनी ने दावा किया गया है कि अल्ट्रा मॉडल का कैमरा 300 किमी/घंटा की स्पीड पर साफ फोटो खींचता है. 

Image Source: Google Image

स्मार्टफोन्स में आपको 5200mAh की बैटरी और 100W चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है

Image Source: Google Image

Huawei Pura 70 Ultra में 50MP + 50MP + 40MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 

Image Source: Google Image

Huawei Pura 70 Ultra स्मार्टफोन में आपको 13MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

Image Source: Google Image

स्मार्टफोन मैं 16GB रैम और 512GB तक 1TB इंटरनल स्टोरेज के साथ 1260 X 2844 रेजोल्यूशन के साथ 6.8 डिस्प्ले मिलता है.

Image Source: Google Image

इसी के साथ आपको डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11ax, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, एक आईआर ब्लास्टर जैसे फीचर्स मिलते है 

Image Source: Google Image

Huawei Pura 70 Ultra के 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 9,999 युआन ( करीब 1.15 लाख रुपये) ओर 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत 10,999 युआन (लगभग 1.30 लाख रुपये) है. 

Image Source: Google Image

Huawei Pura 70 Pro+ के 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 7,999 युआन (करीब 95 हजार रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत 8,999 युआन (लगभग 1 लाख रुपये) है.

Image Source: Google Image