itel ने लॉन्च किया कीपैड 4G फोन, फीचर्स के आगे एंड्रॉयड भी फेल
By Tech Desk, Date 21 April 2024
Image Source: Google Image
itel ने आधिकारिक तौर पर अपना नया कीपैड फोन लॉन्च कर दिया है,
Image Source: Google Image
इस फोन में आपको यूट्यूब सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इस फोन के जरिए यूपीआई पेमेंट भी देखने को मिलेगा।
Image Source: Google Image
इस फोन में यूपीआई भुगतान GS Pay और NPCI के 123 पे के माध्यम से होगा।
Image Source: Google Image
आईटेल सुपर गुरु 4G कीपैड फोन की भारत में कीमत 1,799 रुपये है। इसे Amazon और itel से खरीद सकते हैं. इस फोन में 2 इंच का डिस्प्ले है.
Image Source: Google Image
इसके अलावा इसमें स्टैंडर्ड कीपैड भी है। फोन में वीजीए कैमरा है, जिसके जरिए यूपीआई पेमेंट के लिए मर्चेंट क्यूआर कोड को स्कैन किया जा सकता है।
Image Source: Google Image
इसमें डुअल 4G कनेक्टिविटी और VoLTE सपोर्ट है। इसके अलावा ग्राहकों को 2जी और 3जी नेटवर्क सपोर्ट भी मिलेगा।
Image Source: Google Image
डिवाइस में 13 भारतीय भाषाओं का भी सपोर्ट है। आईटेल में 1,000mAh की बैटरी है और यह 6 दिन तक की बैटरी लाइफ देगी।
Image Source: Google Image