बहुत ही जल्द लॉन्च हो सकता है Ai टेक्नोलॉजी से लैस पोको F6 देखने को मिल सकते हैं यह फीचर

02/05/2024

दोस्तों पोको F6 Geek बेंच पर लिस्ट हो गया है और इसे बहुत ही जल्द लॉन्च किया जा सकता है।

पोको f6 में आपको बेहतरीन क्वालिटी के फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जो फीचर्स लीक हो गए हैं।

पोको f6 में आपको 6.7 इंच के साथ 120hz की रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिल जाएगा।

वहीं पर साथ में 1.5k अमोलेड डिस्पले दिए जाने की संभावना जताई जा रही है। वहीं पर डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से कवर्ड होगा।

खबरों द्वारा पता चला है पोको f6 में 5000 mAh की बैटरी के साथ 90W का चार्जर हो सकता है।

पोको f6 में 12gb रैम के सपोर्ट सिस्टम दिए जाने की संभावना है और वहीं पर या एंड्रॉयड 14 पर आधारित रहेगा।

इस फोन में प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 8s Gen 3 SoC के दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

Best Camera Phones Under 20000: फोटोग्राफी के है शौकीन, बजट है 20000 रुपये से कम, तो खरीदे ये स्मार्टफोन