Realme 12x लॉन्च होते ही बनाया यह नया रिकॉर्ड

Realme 12X 5G को भारत में 2 अप्रैल को लॉन्च किया गया। 

इसमें MediaTek Dimensity 6100+ SoC और SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। 

Realme 12X 5G में डुअल रियर कैमरा सिस्टम, डायनामिक बटन, एयर जेस्चर, और मिनी कैप्सूल 2.0 जैसे फीचर्स शामिल हैं। 

फोन इस महीने के आखिर में सेल के लिए उपलब्ध होगा और तीन रैम ऑप्शन और दो कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। 

Realme 12X 5G की कीमत भारत में 11,999 रुपये से शुरू होकर 14,999 रुपये तक है 

फोन Flipkart और Realme इंडिया वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। 

Xiaomi MIX के ये फ्लिप वाले फ़ोन के फीचर जानकर हो जायेगे हैरान : Xiaomi MIX Flip Price and Feature