200 मेगापिक्सल के साथ 5000 mAh की बैटरी वाला आ गया रेडमी नोट 13 प्रो प्लस जाने क्यों है खास

1/05/2024

रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में आपको 6.74 इंच की डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी, जो की 1.5k FHD+ अमोलेड 3D

इसमें 120 वोल्टेज का रिफ्रेश रेट और 1800 नीड्स ब्राइटनेस कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास द्वारा विक्टस का प्रोटेक्शन मौजूद है।

रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में आपको मीडिया टेक डायमसिटी 7200 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है। वहीं इसमें 2.8Ghz डुएल कोर प्रोसेसर मिल जाता है।

इस मोबाइल फोन में 8GB रैम 12GB रैम के साथ आपको 256GB और 512GB के इंटरनल स्टोरेज का वेरिएंट मिल जाता है।

इस मोबाइल फोन की हम रियर कैमरा की बात करें तो, आपको 200MP का एक बेहतरीन प्राइमरी सेंसर कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड तथा 2MP का माइक्रो सेंसर दिया गया है।

रेडमी के इस मोबाइल फोन की फ्रंट कैमरा जो की सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए काफी ज्यादा उपयोगी है, जो कि 16 मेगापिक्सल का दिया गया है।

इस फोन की बैटरी 5000 माह की दी गई है इसको चार्ज करने के लिए आपको 120 वाट का एक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम भी दिया जाता है।

रेडमी नोट 13 प्रो प्लस की कीमत 8GB RAM प्लस 128GB की कीमत 31999 और वहीं पर 12GB RAM की  कीमत आपको 33999 में मिल जाएगी।

सैमसंग ने दिया धमाकेदार तोफा Samsung Galaxy F55 5G मचादेगा तभाही Galaxy M55 का Rebranded अवतार, भारत में हो चुका है लॉन्च