Moto का यह शानदार फोन अगले महीने होगा लॉन्च,मिलेगा कमाल का फीचर्स

02-03-2024

Motorola का Edge 50 Ultra जल्द लॉन्च हो सकता है। 

इसे कंपनी की Edge 50 सीरीज के साथ लाया जा सकता है और इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन हो सकते हैं। 

Android Headlines की रिपोर्ट में बताया गया है कि Motorola Edge 50 Ultra को तीन कलर्स - Beige, Peach और Black में उपलब्ध कराया जा सकता है 

इस रिपोर्ट में इसका डिजाइन भी दिखाया गया है और इसे चुनिंदा मार्केट्स में Moto X50 Ultra के तौर पर पेश किया जा सकता है। 

Motorola Edge 50 Ultra की लॉक स्क्रीन पर '3 अप्रैल' की तिथि दिख रही है और कंपनी के Edge 50 Pro को भी इस दिन लॉन्च किया जाना है। 

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि Edge 50 Ultra को इस सीरीज के Pro मॉडल के साथ लॉन्च किया जा सकता है और इनके साथ Motorola Edge 50 Fusion भी लाया जा सकता है 

Upcoming Motorola Edge 50 Ultra Phone : मोटो का ये धांसू चार्जर के साथ फ़ोन ३ अप्रैल में में धमाल करेगा