Oppo vivo का दुकान बंद कर देगा realme का यह नया फोन

01-03-2024

Realme ग्लोबल बाजार में Realme C65 नाम से एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।  

Realme के प्रेसिडेंट चेस जू ने घोषणा की और C65 के इंडोनेशिया, बांग्लादेश, मलेशिया, फिलीपींस और अन्य बाजार में आने का उल्लेख किया है।  

C65 का डिजाइन Samsung Galaxy S22 जैसा होगा, जिसमें सेंट्रल पंच-होल डिस्प्ले और Realme 12 5G से डायनामिक बटन शामिल होगा।

Realme C65 में 90Hz रिफ्रेश रेट और 625 निट्स ब्राइटनेस के साथ 6.67 इंच IPS LCD डिस्प्ले होगी।

फोन Mediatek Helio G85 चिपसेट पर चलेगा और 5,000mAh की बैटरी होगी जो 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। 

कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। 

Upcoming Motorola Edge 50 Ultra Phone : मोटो का ये धांसू चार्जर के साथ फ़ोन ३ अप्रैल में में धमाल करेगा