भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है Vivo T3x 5G स्मार्टफोन

By Tech Desk, Date 10 April 2024

Image Source: Google Image

वीवो T3 सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo T3x 5G लॉन्च करने के लिए तैयार है। 

Image Source: Google Image

Vivo T3x 5G फोन को कमिंग सून के साथ दर्शाया गया है। जिससे इसका लॉन्च इसी महीने कंफर्म है।

Image Source: Google Image

फ्लिपकार्ट पर सामने आए टीजर के अनुसार फोन की कीमत 15,000 रुपये से कम रहने वाली है। 

Image Source: Google Image

Vivo T3x 5G में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर होगा। वहीं, अभी चिपसेट के नाम का खुलासा नहीं हुआ है, 

Image Source: Google Image

कंपनी ने चिपसेट का खुलासा 12 अप्रैल और 15 अप्रैल को बैटरी और अन्य डिटेल सामने आएगी।

Image Source: Google Image

तगड़े बैटरी अनुभव के लिए ब्रांड Vivo T3x 5G में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दे सकता है। 

Image Source: Google Image

रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि फोन में ऑडियो बूस्टर सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर मिल सकते हैं,

Image Source: Google Image

Xiaomi MIX के ये फ्लिप वाले फ़ोन के फीचर जानकर हो जायेगे हैरान