Vivo V17s स्मार्टफोन में मिल रहे जबरदस्त फीचर्स, जानें कीमत

By Tech Desk, Date 11 April 2024

Image Source: Google Image

कंपनी ने इस फोन को पिछले साल यानी अक्टूबर 2023 में Helio G85 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया था।

Image Source: Google Image

ये फोन 6.56-इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है। साथ ही इसमें आपको 720 x 1612 पिक्सल का HD+ रिजॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट, 840 निट्स की ब्राइटनेस मिलेगी।

Image Source: Google Image

बता दें इस वैरिएंट में 6जीबी स्टैंडर्ड रैम, 6जीबी वर्चुअल रैम और 128जीबी स्टोरेज मिलेगी। Vivo V17s के कैमरे की बात करें तो इस फोन में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा, 

Image Source: Google Image

इस फोन में पीछे की ओर 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2-मेगापिक्सल का बोकेह लेंस है। 

Image Source: Google Image

इसके अलावा इस फोन में पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी है, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Image Source: Google Image

Vivo V17s की कीमत की बात करें Vivo V17s के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 10 हजार 499 रुपये है

Image Source: Google Image

4जीबी+ 128जीबी वेरिएंट की कीमत 11 हजार 499 रुपये है।

Image Source: Google Image