Vivo V40 Lite फोन को मिला सर्टिफिकेशन, जल्द ही होगी एंट्री

Image Source: Google Image

कंपनी V40 Series पर काम कर रही है। Vivo V40 लाइट फोन को लॉन्च करने की तैयारी पर काम कर रहा है। 

Image Source: Google Image

इस महीने की शुरुआत में V40 लाइट को ग्लोबल सर्टिफिकेशन फोरम (GCF) के डेटाबेस में देखा गया था।

Image Source: Google Image

सर्टिफिकेशन साइट्स पर लिस्टिंग से Vivo V40 Lite के स्पेसिफिकेशन का पता नहीं चलता है। 

Image Source: Google Image

संभावना है कि Vivo V40 Lite मई या जून की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है।

Image Source: Google Image

Vivo V40 Lite में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ इंटीग्रेटेड 6.67-इंच FHD+ 120Hz AMOLED स्क्रीन है। 

Image Source: Google Image

इसमें स्नैपड्रैगन 695 चिप, 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,800mAh की बैटरी है। 

Image Source: Google Image

50MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है और इसके बैक पैनल में OIS सपोर्ट के साथ 64MP का मेन कैमरा + 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा + 2MP का डेप्थ कैमरा होगा।

Image Source: Google Image