Vivo Y200i 5G फोन आज होगा लॉन्च, देखें कीमत और फीचर्स

By Tech Desk, Date 20 April 2024

Image Source: Google Image

कंपनी ने Y200i 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। स्मार्टफोन 20 अप्रैल को चीनी बाजार में आएगा।

Image Source: Google Image

Vivo Y200i 5G तीन कलर्स- ग्लेशियर व्हाइट, स्टारी नाइट ब्लैक और हाओहाई ब्लू में आएगा।

Image Source: Google Image

फोन में कैमरे 50MP+ 2MP का है। सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलेगा। 

Image Source: Google Image

फोन में 6.72-इंच का एक बड़ा आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। फिलहाल रिफ्रेश रेट की डिटेल सामने नहीं आई है।

Image Source: Google Image

फोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है और यह एंड्रॉयड 14 ओएस पर बेस्ड ओरिजिनओएस 4 के साथ काम करता है। 

Image Source: Google Image

रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन तीन वेरिएंट - 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB में आता है। 

Image Source: Google Image

फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Image Source: Google Image

फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसके 8GB+256GB की संभावित कीमत 1,299 CNY (यानी करीब 15 हजार रुपये), 12GB+256GB की संभावित कीमत 1,599 CNY (यानी करीब 18,800 रुपये) और 12GB+512GB की संभावित कीमत 1,799 CNY (यानी करीब 21,000 रुपये) हो सकती है।

Image Source: Google Image