Vivo का नया fold फोन भारत में हुआ लांच,कंपनी ने किया बड़ा बदलाव

02-03-2024

Vivo ने हाल ही में अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन X Fold 3 को X Fold 3 Pro के साथ लॉन्च किया था। 

Vivo X Fold 3 में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 2 दिया गया है और इसकी 5,500 mAh की बैटरी वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

इस बुक स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन में 8.03 इंच 2K प्राइमरी डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। 

Vivo X Fold 3 को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है और इसके स्पेसिफिकेशंस चीन में पेश किए गए Vivo X Fold 3 के समान हो सकते हैं। 

फोन को फोल्ड करने पर डिस्प्ले 10.2 mm का है और यह Vivo X Fold 2 की जगह लेगा 

Vivo ने पिछले महीने Y100t को भी लॉन्च किया था जिसमें MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर है 

Upcoming Motorola Edge 50 Ultra Phone : मोटो का ये धांसू चार्जर के साथ फ़ोन ३ अप्रैल में में धमाल करेगा