Xiaomi 14 Ultra 5G स्मार्टफोन में मिलते है दमदार फीचर्स, जानें इसकी कीमत?

Xiaomi मोबाइल कंपनी ने Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन को भारत मे 7 मार्च, 2024 को लॉन्च किया गया है। आज हम आपको Xiaomi 14 Ultra 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के साथ फ़ोन की अन्य डिटेल्स और कीमत के बारे में इस आर्टिकल में पूरी जानकारी देने वाले है।

Xiaomi 14 Ultra Specifications

शाओमी 14 अल्ट्रा 5जी स्मार्टफोन की जानकारी !

विशेषताजानकारी
मूल्य99,999 रुपये
डिस्प्ले6.73 इंच, 2K, 120Hz रिफ्रेश रेट, Dolby Vision, 3000 निट्स ब्राइटनेस
प्रोसेसिंगQualcomm Snapdragon 8 Gen 3 Mobile Platform, Octa-core 3.3 GHz क्लॉक स्पीड
कैमरामुख्य: 50MP Sony LYT900, रियर: 50MP + 50MP + 50MP
सेल्फी कैमरा32MP
बैटरी5,000mAh
चार्जिंग90W चार्जिंग, 80W वायरलेस फास्ट चार्जिंग
स्टोरेज16GB RAM, 512GB स्टोरेज
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14, Xiaomi HyperOS

Xiaomi 14 ultra Display

Xiaomi 14 Ultra 5G स्मार्टफोन में आपको 6.73 इंच का क्वाड-कर्व्ड WQHD+ AMOLED 120Hz डिस्प्ले मिलती है। जो 2K 120hz रिफ्रेश पर काम करता है। इस डिस्प्ले पर डॉल्बी विजन, 300​0 निट्स ब्राइटनेस मिलते हैं।

Xiaomi 14 अल्ट्रा प्रोसेसर

Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन Android 14 के साथ Xiaomi HyperOS के साथ काम करता है। वहीं इस फोन में प्रोसेसिंग के लिए Snapdragon 8 Gen 3 Mobile Platform दिया गया है। यह आक्टाकोर प्रोसेसर 3.3 गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर चलता है। वहीं हैवी गेमिंग के लिए फोन में कूलिंग चैंबर सिस्टम भी दिया गया है जो इसे हिट होने से बचाता है।

Xiaomi 14 अल्ट्रा का कैमरा

शाओमी 14 अल्ट्रा 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP Sony LYT900 मेन कैमरा दिया गया है, इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में 3.2x जूम व 75mm फोकल लेंस वाला 50MP Sony IMX858 सेंसर + 5x जूम व 120mm फोकल लेंस 50MP Sony IMX858 + 50MP ultra-wide-angle लेंस भी मौजूद है। वहीं सेल्फी लेने के लिए 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है है।

इस फोन का मुख्य फोकस कैमरा है और यह वास्तव में एक शानदार कैमरा सेटअप है। चारों कैमरे 50MP के हैं और एक वेरिएबल एपर्चर भी है, जिसे आप f/1.6 से f/4 तक कंट्रोल कर सकते हैं। इससे आप विभिन्न प्रकार के फोटो क्लिक कर सकते हैं।

हमने इस फोन के कैमरे से कई तरह के फोटो क्लिक किए हैं – पोर्ट्रेट, मैक्रो, टेली, नाइट शॉट्स आदि। रिजल्ट्स काफी अच्छे हैं और लाइका का वाइब्रेंट और ऑथेंटिक लुक मिलता है। आप ब्लैक एंड व्हाइट मोड भी यूज कर सकते हैं।

वीडियो रिकॉर्डिंग भी 8K 30fps तक की सपोर्ट करती है। हालांकि, कैमरा का उपयोग करने के बाद फोन थोड़ा गर्म हो जाता है, जिस पर ध्यान रखना होगा।

Xiaomi 14 अल्ट्रा की बैटरी

Xiaomi 14 Ultra फ़ोन में आपको पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी मिलती है। फोन फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आता है, इसमे 90W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। वही शाओमी 14 अल्ट्रा में 80W का वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

Xiaomi 14 अल्ट्रा की कीमत

 Xiaomi 14 Ultra

Xiaomi 14 अल्ट्रा 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ 7 मार्च, 2024 को लॉन्च किया था। शाओमी के इस स्मार्टफोन को आप 99,999 रुपये देकर खरीद सकते है।

Xiaomi 14 अल्ट्रा का कलर

Xiaomi 14 अल्ट्रा स्मार्टफोन को आप दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते है। इसमें आपको काला और सफेद रंग के वेरियंट मिलेंगे। इन दोनों वेरियंट की कीमत समान है।

Xiaomi 14 अल्ट्रा बैंक ऑफर

Xiaomi 14 अल्ट्रा स्मार्टफोन को आप बैंक और डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड ऑफर के साथ खरीद सकते है। इसमें आपको 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलता है। ICICI Bank, One Card, Bank of Baroda अपने क्रेडिट कार्ड से स्मार्टफोन को खरीदने पर 5000 रुपये की छूट दे रही है। वही अमेज़ॉन से इस फोन पर जबरदस्त एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है। जिसमे आपको 44,250 रुपये की छूट मिलती है। फिर आपको 50,749 रुपये में स्मार्टफोन मिल सकता है।

यह भी पढ़े ! –Best Camera Phones Under 20000: फोटोग्राफी के है शौकीन, बजट है 20000 रुपये से कम, तो खरीदे ये स्मार्टफोन

Sharing Is Caring:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now